RD या FD, निवेश पर कहां मिल रहा है सबसे अधिक रिटर्न, जान लीजिए

जब भी बात पैसों को इन्वेस्ट करने की आती है तो अक्सर हम कन्फ्यूज हो जाते हैं। हम अपने पैसे इन्वेस्ट करने के लिए हमेशा ऐसे तरीके खोजते हैं जो सेफ हों और अच्छे रिटर्न्स भी दे सकें। जब भी बात सुरक्षा की आती है तो हमें फिक्स्ड डिपॉजिट योजना का ख्याल आता है। दूसरी तरफ रेकरिंग डिपॉजिट भी अब इन्वेस्टमेंट का एक अच्छा और सेफ तरीका बनकर सामने आ रहे हैं। लेकिन कौन से तरीके में इन्वेस्ट करने से आपको क्या फायदे मिलते हैं और ज्यादा बेहतर कौन सा तरीका है?

FD बनाम RD योजना, इन्वेस्टमेंट का कौन सा ऑप्शन है बेहतर

Fixed Deposit Vs Recurring Deposit: पैसों को बचाने के साथ-साथ उन्हें सही जगह इन्वेस्ट करना भी बहुत जरूरी होता है। जब भी बात पैसों को इन्वेस्ट करने की आती है तो अक्सर हम कन्फ्यूज हो जाते हैं। हम इन्वेस्टमेंट के ऐसे तरीके तलाशने लगते हैं जो सेफ हों और हमें बेहतर रिटर्न्स भी दे सकें। ऐसे में हमारे दिमाग में बैंक की फिक्स्ड डिपॉजिट योजनाओं का ख्याल भी आता है। साथ ही अब रेकरिंग डिपॉजिट भी इन्वेस्टमेंट के अच्छे और सुरक्षित ऑप्शन के रूप में सामने आ रहा है। इसीलिए हमारा कन्फ्यूजन और ज्यादा बढ़ जाता है। लेकिन घबराएं नहीं, अगर आप भी ऐसी ही किसी समस्या से जूझ रहे हैं तो हम आपके लिए दोनों योजनाओं के बीच मौजूद फर्क साफ कर देते हैं ताकि आप अपने लिए इन्वेस्टमेंट के बेहतर ऑप्शन का चयन कर सकें।

फिक्स्ड डिपॉजिट योजनाविभिन्न बैंक फिक्स्ड डिपॉजिट योजनाएं प्रदान करते हैं और अलग-अलग बैंक अपनी योजनाओं के हिसाब से अलग-अलग इंटरेस्ट भी देते हैं। फिक्स्ड डिपॉजिट योजना में आप एक तय रकम को एक तय समय के लिए बैंक के पास जमा कर देते हैं। बैंक के पास पड़ी आपकी इस रकम पर आपको इंटरेस्ट रेट मिलता है। तय समय से पहले आप अपने पैसे नहीं निकाल सकते और अगर आप ऐसा करते हैं तो आपको बैंक को पेनल्टी देनी पड़ती है। आप 7 दिन से 10 सालों तक के समय के लिए FD चुन सकते हैं। कुछ स्मॉल बैंक इस वक्त FD योजनाओं पर सालाना 8.5 -9% जितना ब्याज दे रहे हैं। वहीं देश भर में मौजूद FD योजनाओं पर सालाना 8% जितना इंटरेस्ट रेट देखने को मिल रहा है।

End Of Feed