Income Taxation: क्या इनकम टैक्स रिटर्न भरने के बाद भी आता है नोटिस, जानिये क्या है इसका मतलब

जिम्मेदार करदाता के रूप में इनकम टैक्स रिटर्न (ITR) फाइल करना बहुत ही जरूरी है। ITR फाइल करने की आखिरी तारीख 31 जुलाई 2024 थी और इसे गुजरे काफी दिन भी हो चुके हैं। अगर अब आप ITR फाइल करते हैं तो आपको 5000 रुपये तक की पेनल्टी का भुगतान भी करना पड़ सकता है। क्या ITR भरने के बाद भी आपको नोटिस मिला है? आइये आपको बताते हैं कि इस नोटिस का क्या मतलब है।

क्या इनकम टैक्स रिटर्न भरने के बाद भी आता है नोटिस, जानिये क्या है इसका मतलब

Income Taxation: इनकम टैक्स रिटर्न (ITR) फाइल करना जिम्मेदार करदाता की पहचान होती है। इस साल ITR फाइल करने के पुराने सभी रिकॉर्ड टूट गए हैं और कुल 7.28 करोड़ लोगों ने ITR फाइल किया है। ITR फाइल करने की आखिरी तारीख 31 जुलाई 2024 थी और अब अगर आप ITR फाइल करते हैं तो आपको 5000 रूपए तक की पेनल्टी का भुगतान करना पड़ सकता है। क्या आपने ITR फाइल कर दिया है फिर भी आपके पास आयकर विभाग की तरफ नोटिस आया है। आइये आपको बताते हैं कि इस नोटिस का क्या मतलब है।

इसलिए आया है नोटिस

दरअसल ITR फाइल करते हुए कई बार लोग बहुत सी जानकारी या तो गलत भर देते हैं या फिर जानकारी दर्ज करना भूल जाते हैं। ऐसा होने पर इनकम टैक्स विभाग आपको नोटिस जारी कर इस बारे में जानकारी देता है। अगर आपको भी ITR फाइल करने के बाद नोटिस प्राप्त हुआ है तो बेहद जरूरी है कि आप नोटिस का जवाब दें। इनकम टैक्स यह नोटिस आपको ईमेल के माध्यम से भेजता है और इसका जवाब देना बहुत ही जरूरी है।

End Of Feed