ITR Last Date: इनकम टैक्स रिटर्न फाइल करने की आज है लास्ट डेट, हो रही समस्या तो ये हेल्पलाइन नंबर आएंगे काम

ITR Filing: फाइनेंशियल ईयर 2022-23 (असेसमेंट ईयर 2023-24) के लिए इनकम टैक्स रिटर्न (ITR) भरने की डेडलाइन आज खत्म हो जाएगी। यानी बिना किसी पेनल्टी के ITR फाइल करने के लिए आपके पास सिर्फ आज रात 12 बजे तक का समय बचा है।

इनकम टैक्स रिटर्न

ITR Filing: फाइनेंशियल ईयर 2022-23 (असेसमेंट ईयर 2023-24) के लिए इनकम टैक्स रिटर्न (ITR) भरने की डेडलाइन आज खत्म हो जाएगी। यानी बिना किसी पेनल्टी के ITR फाइल करने के लिए आपके पास सिर्फ आज रात 12 बजे तक का समय बचा है। इनकम टैक्स डिपार्टमेंट के अनुसार, 30 जुलाई को शाम 6:30 बजे तक 6 करोड़ ITR फाइल किए जा चुके हैं। इनमें से लगभग 26.76 लाख ITR सिर्फ 30 जुलाई को दाखिल किए गए।

परेशानी होने पर इन हेल्पलाइन नंबर पर करें कॉल

कई टैक्सपोयर्स ने फाइलिंग में परेशानी की शिकायत की है। जिसे देखते हुए आयकर विभाग ने 24 घंटे के लिए हेल्पलाइन नंबर, चैटबॉट और ईमेल्स जारी किए हैं। कॉल, लाइव चैट, वेबेक्स सेशन और सोशल मीडिया के जरिए मदद मांग सकते हैं। ये सहायता शनिवार और रविवार सहित 31 जुलाई 2023 तक जारी रखी जाएगी। जिसकी सविधा सुबह 8 बजे से रात के 12 बजे तक ली जा सकती है। आप सहायता के लिए 1800 103 0025, 1800 419 0025, +91-80-46122000, +91-80-61464700 नंबरों पर कॉल कर सकते हैं।
End Of Feed