क्या EPF अकाउंट में जमा नहीं हो रहा है ब्याज? सरकार ने दिया जवाब

PF: मार्च 2021 में EPFO बोर्ड ने 8.5 फीसदी ब्याज दर को मंजूरी दी थी। रिपोर्ट के अनुसार, अक्टूबर 2021 में इसे नोटिफाई किया गया और दिसंबर 2021 में सदस्यों के अकाउंट में ब्याज दर जमा की गई।

EPFO

क्या आपके EPF अकाउंट में ब्याज जमा नहीं हो रहा है?

मुख्य बातें
  • जून में सरकार ने वित्त वर्ष 2021-22 के लिए 8.1 फीसदी ब्याज को मंजूरी दी थी।
  • इससे पिछले साल पीएफ मेंबर्स को 8.5 फीसदी ब्याज मिला था।
  • सरकार ने स्पष्ट किया है कि मेंबर्स को ब्याज का भुगतान किया जा रहा है।

नई दिल्ली। प्रोविडेंट फंड (PF) का पैसा हर किसी के लिए बेहद अहम होता है। यह सिर्फ रिटायरमेंट फंड ही नहीं है, बल्कि इमरजेंसी के समय के लिए एक सहारा भी है। कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) दुनिया के प्रमुख सार्वजनिक सामाजिक सुरक्षा संगठनों में से एक है। 65 मिलियन से ज्यादा मेंबर्स के साथ, पिछले साल ईपीएफओ ने 15.7 लाख करोड़ रुपये की संपत्ति का प्रबंधन किया था। लेकिन क्या एक वित्तीय वर्ष के लिए ब्याज तय होने के बाद क्रेडिट में देरी होती है?

वित्त मंत्रालय ने किया स्पष्ट

ईपीएफ ग्राहकों को घबराने की जरूरत नहीं है क्योंकि वित्त मंत्रालय ने कहा है कि ब्याज दर का कोई नुकसान नहीं हुआ है। सॉफ्टवेयर को अपग्रेड करने की वजह से पिछले वित्त वर्ष के लिए ब्याज जमा करने में देरी हुई है। मंत्रालय ने कहा कि सभी अंशधारकों और अपनी जमा राशि निकालने वालों को ब्याज सहित भुगतान किया जा रहा है।

कैसे पता चलेगा PF के पैसे आए हैं या नहीं?

इस संदर्भ में वित्त मंत्रालय ने ट्वीट किया कि, 'किसी भी ईपीएफ मेंबर को ब्याज का कोई नुकसान नहीं हुआ है। सभी ईपीएफ ग्राहकों के अकाउंट में ब्याज का पैसा डिपॉजिट किया जा रहा है। लेकिन कर्मचारी भविष्य निधि संगठन की ओर से लागू किए जा रहे एक सॉफ्टवेयर अपग्रेड की वजह से स्टेटमेंट में यह दिखाई नहीं दे रहा है।'

उल्लेखनीय है कि फाइनेंस मिनिस्ट्री ने ट्विटर हैंडल पर आईटी उद्योग के दिग्गज टी वी मोहनदास पई के एक ट्वीट के जवाब में यह जानकारी दी। दरअसल टी वी मोहनदास पई ने कर्मचारी भविष्य निधि जमा में ब्याज पर सवाल उठाया था। जवाब में मंत्रालय ने कहा कि निपटान की मांग करने वाले सभी निवर्तमान सदस्यों और निकासी की मांग करने वाले मेंबर्स को ब्याज सहित पेमेंट किया जा रहा है।

PF मेंबर्स को फ्री में मिलता है 7 लाख का इंश्योरेंस!

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | यूटिलिटी (utility-news News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

डिंपल अलावाधी author

बिजनेस डेस्क पर कार्यरत डिंपल अलावाधी की कारोबार के विषयों पर अच्छी पकड़ है। पत्रकारिता में 5 साल से ज्यादा का अनुभव रखने वाली डिंपल की व्यापार में खा...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited