क्या EPF अकाउंट में जमा नहीं हो रहा है ब्याज? सरकार ने दिया जवाब

PF: मार्च 2021 में EPFO बोर्ड ने 8.5 फीसदी ब्याज दर को मंजूरी दी थी। रिपोर्ट के अनुसार, अक्टूबर 2021 में इसे नोटिफाई किया गया और दिसंबर 2021 में सदस्यों के अकाउंट में ब्याज दर जमा की गई।

क्या आपके EPF अकाउंट में ब्याज जमा नहीं हो रहा है?

मुख्य बातें
  • जून में सरकार ने वित्त वर्ष 2021-22 के लिए 8.1 फीसदी ब्याज को मंजूरी दी थी।
  • इससे पिछले साल पीएफ मेंबर्स को 8.5 फीसदी ब्याज मिला था।
  • सरकार ने स्पष्ट किया है कि मेंबर्स को ब्याज का भुगतान किया जा रहा है।
नई दिल्ली। प्रोविडेंट फंड (PF) का पैसा हर किसी के लिए बेहद अहम होता है। यह सिर्फ रिटायरमेंट फंड ही नहीं है, बल्कि इमरजेंसी के समय के लिए एक सहारा भी है। कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) दुनिया के प्रमुख सार्वजनिक सामाजिक सुरक्षा संगठनों में से एक है। 65 मिलियन से ज्यादा मेंबर्स के साथ, पिछले साल ईपीएफओ ने 15.7 लाख करोड़ रुपये की संपत्ति का प्रबंधन किया था। लेकिन क्या एक वित्तीय वर्ष के लिए ब्याज तय होने के बाद क्रेडिट में देरी होती है?
वित्त मंत्रालय ने किया स्पष्ट
ईपीएफ ग्राहकों को घबराने की जरूरत नहीं है क्योंकि वित्त मंत्रालय ने कहा है कि ब्याज दर का कोई नुकसान नहीं हुआ है। सॉफ्टवेयर को अपग्रेड करने की वजह से पिछले वित्त वर्ष के लिए ब्याज जमा करने में देरी हुई है। मंत्रालय ने कहा कि सभी अंशधारकों और अपनी जमा राशि निकालने वालों को ब्याज सहित भुगतान किया जा रहा है।
End Of Feed