अब इन 22 कंपनियों से कराइए आधार का सत्यापन, लिस्ट में गोदरेज से लेकर अमेजन के नाम

Aadhaar based verification of clients: वित्त मंत्रालय ने गोदरेज फाइनेंस, अमेजन पे (इंडिया) प्राइवेट लिमिटेड, आदित्य बिड़ला हाउसिंग फाइनेंस, टाटा मोटर्स फाइनेंस सॉल्यूशन, आईआईएफएल फाइनेंस और महिंद्रा रूरल हाउसिंग फाइनेंस लिमिटेड समेत कुल 22 वित्तीय कंपनियों को ग्राहकों के आधार ऑथेन्टिकेशन के जरिए वेरिफिकेशन करने की मंजूरी दे दी है।

वित्त मंत्रालय ने जिन कंपनियों को मंजूरी दी है उनमें टाटा, गोदरेज की कंपनियां भी शामिल हैं

मुख्य बातें
  • वित्त मंत्रालय ने 22 वित्तीय कंपनियों को दी आधार ऑथेन्टिकेशन की मंजूरी
  • ग्राहकों के आधार ऑथेन्टिकेशन से वेरिफाई कर पाएंगे ये कंपनियां
  • लिस्ट में अमेजन, टाटा, हीरो, आदित्य बिड़ला की कंपनियां भी शामिल

Finance companies gets approval to undertake Aadhaar based verification of clients: भारत सरकार के वित्त मंत्रालय ने अमेजन पे (इंडिया) और हीरो फिनकॉर्प सहित कुल 22 फाइनेंशियल कंपनियों को ग्राहकों के आधार नंबर के जरिए वेरिफिकेशन करने की अनुमति दी है। वित्त मंत्रालय ने एक नोटिफिकेशन जारी करते हुए कहा कि ये 22 कंपनियां अब अपने आधार नंबर का इस्तेमाल करके ग्राहकों की पहचान और लाभार्थी मालिकों की डिटेल्स को वेरिफाई कर सकेंगी, जो पहले से ही पीएमएलए (Prevention of Money Laundering Act) के तहत रिपोर्टिंग संस्थाओं के रूप में काम कर रही हैं।

इन फाइनेंशियल कंपनियों को मिली मंजूरी

इन 22 वित्तीय कंपनियों में गोदरेज फाइनेंस, अमेजन पे (इंडिया) प्राइवेट लिमिटेड, आदित्य बिड़ला हाउसिंग फाइनेंस, टाटा मोटर्स फाइनेंस सॉल्यूशन, आईआईएफएल फाइनेंस और महिंद्रा रूरल हाउसिंग फाइनेंस लिमिटेड शामिल हैं।

क्या बोले नांगिया एंडरसन एलएलपी के पार्टनर संदीप झुनझुनवाला

नांगिया एंडरसन एलएलपी के पार्टनर संदीप झुनझुनवाला ने कहा कि बैंकिंग कंपनियां अब आधार ऑथेन्टिकेशन के जरिए ग्राहकों का वेरिफिकेशन कर सकेंगी। उन्होंने कहा, ''22 वित्तीय संस्थानों की एक लिस्ट अधिसूचित की गई है, जिन्हें ग्राहकों या लाभार्थियों की पहचान वेरिफाई करने के लिए आधार ऑथेन्टिकेशन का इस्तेमाल करने की अनुमति दी गई है।''

End Of Feed