पिज्जा खाने की ख्वाहिश अब 3 मिनट में होगी पूरी, खुल गया देश का पहला पिज्जा ATM

चंडीगढ़ जाने वालों और यहां रहने वाले लोगों के बीच आजकल सुखना लेक जाने की बेताबी देखने को मिल रही है। दरअसल हाल ही में चंडीगढ़ की सुखना झील में देश का पहला पिज्जा एटीएम खुल चुका है और लोग इसका आनंद उठाने यहां पहुंच रहे हैं।

चंडीगढ़ में खुला देश का पहला पिज्जा एटीएम

अगर हम आपसे कहें कि अब आपके पिज्जा खाने कि ख्वाहिश सिर्फ 3 मिनट में पूरी हो सकती है तो शायद आपके लिए विश्वास करना मुश्किल होगा। लेकिन अब चंडीगढ़ के लोग इस बात पर विश्वास करने लगे हैं और उनके विश्वास की वजह बना है यहां सुखना लेक में शुरू हुआ देश का पहला पिज्जा एटीएम। चंडीगढ़ के निवासियों के साथ-साथ बाहर से आने वाले पर्यटकों को भी अब सुखना लेक जाकर इस पिज्जा एटीएम को इस्तेमाल करने की बेताबी होने लगी है। अधिकतर लोग पिज्जा एटीएम के बारे में नहीं जानते। इसीलिए हम आपके लिए लेकर आये हैं देश के पहले पिज्जा एटीएम के बारे में सबकुछ।

सिर्फ 3 मिनट में पिज्जा

यह पिज्जा एटीएम चंडीगढ़ इंडस्ट्रियल एवं टूरिज्म डेवलपमेंट कॉर्पोरेशन यानी CITCO द्वारा लगाया गया है और यह पिज्जा एटीएम सिर्फ 3 मिनट में आपको पिज्जा बनाकर दे देता है। इंडियन एक्सप्रेस से बात करते हुए CITCO के अधिकारियों ने बताया कि यह पिज्जा एटीएम भारत में अपनी तरह का पहला है और फिलहाल यह देश का इकलौता पिज्जा एटीएम है।

End Of Feed