FD Interest Rate: दो बैंकों ने बढ़ाई FD की ब्याज दरें, जानें 1 साल, 2 साल, 3 साल और 5 साल की FD पर कहां कितन मिलेगा रिटर्न

फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) को इन्वेस्टमेंट के सबसे सुरक्षित साधनों में से एक माना जाता है। देश में मौजूद विभिन्न बैंकों और NBFCs द्वारा फिलहाल FD पर 4.5% से 9.25% जितना इंटरेस्ट रेट ऑफर किया जा रहा है। इसी बीच दो प्रमुख बैंकों ने अपनी फिक्स्ड डिपॉजिट योजनाओं पर ऑफर किये जाने वाली ब्याज दर में बढ़ोत्तरी की है।

दो बैंकों ने बढ़ाई FD की ब्याज दरें, जानें 1 साल, 2 साल, 3 साल और 5 साल की FD पर कहां कितन मिलेगा रिटर्न

FD Interest Rate: अधिकतर लोग ऐसे इन्वेस्टमेंट ऑप्शंस में निवेश करना चाहते हैं जिनमें बेहतर रिटर्न्स के साथ-साथ निवेश की गई रकम पर ज्यादा सुरक्षा भी मिलती हो। फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) काफी लंबे समय से लोगों के लिए पसंदीदा इन्वेस्टमेंट ऑप्शन रहा है। पहले अधिक रिटर्न्स कमाने की इच्छा रखने वाले लोग FD में इन्वेस्ट नहीं करते थे क्योंकि यहां ब्याज दर काफी सीमित थी। लेकिन अब हालात पूरी तरह बदल चुके हैं और फिलहाल देश में मौजूद विभिन्न बैंकों और वित्तीय संस्थानों द्वारा FD पर 4.5% से 9.25% सालाना जितना ब्याज दिया जा रहा है। इसी बीच दो प्रमुख बैंकों ने अपनी FD योजनाओं में ऑफर किए जाने वाले ब्याज में बढ़ोत्तरी की है। यहां इन्वेस्ट कर अब आप बेहतर इंटरेस्ट कमा सकते हैं।

इन बैंकों ने बढ़ाई ब्याज दरें

देश के प्रमुख पब्लिक सेक्टर बैंकों में से एक यूनियन बैंक ऑफ इंडिया और प्राइवेट क्षेत्र के जाने-माने यस बैंक द्वारा अपनी फिक्स्ड डिपॉजिट योजनाओं की ब्याज दरों में बढ़ोत्तरी की गई है। अगर FD में इन्वेस्ट करने के बारे में विचार कर रहे हैं तो आपको इन बैंकों द्वारा बढ़ाई गई ब्याज दरों के बारे में जानकारी प्राप्त कर लेनी चाहिए। आइये आपको बताते हैं कि देश के प्रमुख बैंकों द्वारा फिलहाल 3 करोड़ रुपये से कम रकम वाली FD पर कितना ब्याज दिया जा रहा है।

यह भी पढ़ें:

FD पर कौन कितना दे रहा ब्याज

End Of Feed