Mutual Funds: क्या होते हैं फिक्स्ड इनकम फंड्स, सालाना 7.67% ब्याज और सुरक्षा भी

म्यूचुअल फंड्स में इन्वेस्टमेंट की बात आते ही दिमाग में कई सारे सवाल दौड़ने लगते हैं। जहां एक तरफ हमारे मन में म्युचुअल फंड की सेफ्टी और फंड के रिटर्न्स से संबंधित सवाल आते हैं। वहीं दूसरी तरफ विभिन्न फंड्स और इनसे होने वाली कन्फ्यूजन से संबंधित सवाल भी हैं। आज हम जानेंगे कि फिक्स्ड इनकम म्यूचुअल फंड्स क्या होते हैं। साथ ही पिछले एक साल में शानदार प्रदर्शन करने वाले फिक्स्ड इनकम फंड्स के बारे में भी जानेंगे।

Mutual Funds

क्या होते हैं फिक्स्ड इनकम म्यूचुअल फंड्स

Fixed Income Mutual Funds: पिछले कुछ समय में म्यूचुअल फंड्स लोगों के लिए एक जबरदस्त इन्वेस्टमेंट ऑप्शन के रूप में सामने आए हैं। SIP के माध्यम से फंड में इन्वेस्ट करने की आसानी, बेहतर रिटर्न और इन्वेस्टमेंट के लिए विभिन्न फंड्स प्रदान करने जैसे कारणों की वजह से म्यूचुअल फंड्स ने लोगों के बीच में अपनी पहचान बनाई है। लेकिन जब भी म्युचुअल फंड में इन्वेस्टमेंट की बात आती है तो बहुत से सवाल कन्फ्यूजन भी पैदा करते हैं। जहां एक तरफ म्युचुअल फंड में की जाने वाली इन्वेस्टमेंट की सेफ्टी और उसे पर प्राप्त होने वाले रिटर्न से संबंधित सवाल होते हैं। वहीं विभिन्न फंड्स में से किसी एक को चुनने का सवाल भी लोगों को अक्सर कन्फ्यूज करता है। आज हम आपको बताएंगे कि फिक्स्ड इनकम म्युचुअल फंड्स क्या होते हैं। साथ ही पिछले 1 साल के दौरान अच्छा प्रदर्शन करने वाले फिक्स्ड इनकम म्युचुअल फंड के बारे में भी बताएंगे।

क्या हैं फिक्स्ड इनकम म्यूचुअल फंड्स?फिक्स्ड इनकम म्युचुअल फंड्स को डेट फंड्स भी कहा जाता है। ऐसे फंड्स जो नियमित कमाई वाले तरीकों में इन्वेस्ट करते हैं उन्हें फिक्स्ड इनकम म्युचुअल फंड्स कहा जाता है। इन फंड्स में इनवेस्ट की गई राशि सरकारी बॉन्ड्स, डिबेंचर्स, सिक्योरिटीज, कॉरपोरेट बॉन्ड्स और अन्य मनी मार्केट इंस्ट्रूमेंट्स में इन्वेस्ट की जाती है। ये फंड्स फिक्स्ड इनकम सिक्योरिटीज में इन्वेस्ट कर उन पर प्राप्त होने वाले ब्याज के माध्यम से कमाई करते हैं। अन्य म्युचुअल फंड्स के मुकाबले फिक्स्ड इनकम फंड्स में अस्थिरता भी कम होती है।

यह भी पढ़ें: मारुती सुजुकी जल्द लेकर आ रही है नई अर्टिगा XL7, लुक देख दीवाने हो जाएंगे लोग

जबरदस्त रिटर्न्सआई आपको पिछले 1 साल के दौरान सबसे अच्छा प्रदर्शन करने वाले फिक्स्ड इनकम म्युचुअल फंड्स के बारे में बताते हैं। ET मनी के अनुसार ICICI प्रुडेंशियल अल्ट्रा शॉर्ट टर्म फंड ने पिछले एक साल के दौरान सालाना 7.63% की दर से अपने इन्वेस्टर्स को रिटर्न प्रदान किये हैं। इसके साथ ही निप्पोन इंडिया कॉर्पोरेट बॉन्ड फण्ड ने भी अच्छा प्रदर्शन करते हुए अपने इन्वेस्टर्स को सालाना 7.67% की दर से रिटर्न प्रदान किया है। UTI मनी म्यूचुअल फंड ने भी अच्छा प्रदर्शन किया है और अपने इन्वेस्टर्स को सालाना 7.64% की दर से रिटर्न भी प्रदान किया है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | यूटिलिटी (utility-news News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

Pawan Mishra author

पवन कुमार मिश्रा Timesnowhindi.com के साथ फरवरी 2024 से बतौर सीनियर कॉपी एडिटर के रूप में जुड़े हैं। जन्म दिल्ली में हुआ और शिक्षा भी यहीं से पूरी की ह...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited