दिवाली पर हवाई किराया रॉकेट जैसा! पटना-लखनऊ के लिए देने होंगे गोल्ड जैसे दाम

कोविड-19 के मामलों में कमी के साथ ही यात्रा की मांग में काफी वृद्धि हुई है। आगामी त्योहारी सीजन के दौरान दूसरे राज्यों में रह रहे कई लोग अपने-अपने शहरों में जाने के लिए फ्लाइट टिकट बुक कर रहे हैं।

दिवाली पर हवाई किराया रॉकेट जैसा! देने होंगे गोल्ड जैसे दाम

नई दिल्ली। त्योहारी सीजन में चाहे जितने भी पैसे बचाने की कोशिश क्यों ना की जाए, लेकिन लोगों का खर्च बढ़ ही जाता है। महंगाई के इस दौर में पैसे बचाना बहुत मुश्किल है। अब दिवाली से पहले कई लोग अपने घर जाने के लिए फ्लाइट टिकट बुक कर रहे हैं। लेकिन इस बार आपको यह काफी महंगी पड़ सकती है। जी हां, कई घरेलू गैर-मेट्रो गंतव्यों के लिए हवाई किराया 20,000 रुपये से भी ज्यादा हो गया है।

संबंधित खबरें

इस त्योहारी सीजन ढीली होगी आपकी जेब

संबंधित खबरें

अगर आपने पहले से टिकट बुक नहीं किया है तो इस त्योहारी सीजन में फ्लाइट टिकट पर ज्यादा खर्च करने के लिए तैयार हो जाएं। 21 अक्टूबर के लिए बुक की गई मुंबई से कोच्चि वन- वे नॉन- स्टॉप फ्लाइट की कीमत 20,486 रुपये होगी। हैरान करने वाली बात यह है कि ये टिकट इस कैटेगरी में सबसे सस्ती है। इसकी तुलना में 21 अक्टूबर और 24 अक्टूबर को यात्रा के लिए दिल्ली से कोच्चि की वापसी का सबसे सस्ता टिकट करीब 14,000 रुपये है।

संबंधित खबरें
End Of Feed