Railway Stations: अब रेलवे स्टेशन पर भी मिलेगा सस्ता आटा और चावल, जानें क्या है रेट

Flour And Rice On Railway Stations: रेलवे ने एक प्रोजेक्ट शुरू किया है। इसके जरिए लोग रेलवे स्टेशन से रोजाना घर का राशन खरीद सकते हैं। रेलवे स्टेशनों पर भारत ब्रॉन्ड के आटा और भारत चावल की बिक्री की जाएगी। रेलवे बोर्ड ने इसे पायलट प्रोजेक्ट के रूप में तीन महीने तक चलाने का फैसला किया है।

Bharat Brand Rice and Flour

Bharat Brand Rice and Flour

Flour And Rice On Railway Stations: आज के समय में लोगों के लिए टाइम मैनजमेंट सबसे बड़ी चुनौती है। भाग-दौड़ भरी लाइफस्टाइल में लोग अक्सर अपने घरेलू काम के लिए वक्त नहीं निकाल पाते हैं। जॉब और घर के बीच संतुलन बनाने में मुश्किल होती है और कई बार लोग अपने घर का सामान और राशन खरीदने के लिए समय नहीं निकाल पाते हैं। भारतीय रेलवे ने इस समस्या को सुलझाने के लिए और वर्क लाइफ में बैलेंस बनाने के लिए रेलवे स्टेशनों पर राशन बेचने का फैसला किया है। रेलवे ने एक प्रोजेक्ट शुरू किया है। इसके जरिए लोग रेलवे स्टेशन से रोजाना घर का राशन खरीद सकते हैं।

चुनिंदा स्टेशनों पर मिलेगी यह सुविधा

आम उपभोक्ताओं और यात्रियों को सुविधा प्रदान करने के लिए रेलवे बोर्ड ने उपभोक्ता, खाद्य और सार्वजनिक वितरण मंत्रालय के सहयोग से कुछ चुनिंदा स्टेशनों पर इस सुविधा को शुरू करने का फैसला किया है। रेल मंत्रालय का यह प्रोजेक्ट अगर सफल रहा तो इसे आगे बढ़ाया जाएगा। देश के कुछ चुने हुए रेलवे स्टेशनों पर सस्ते दरों पर चावल और आटा बेचने वाली वैन खड़ी करने की अनुमति मिलेगी। वैन के जरिए ही आटा और चावल की बिक्री की जाएगी।

भारत ब्रॉन्ड का आटा और चावल

रेलवे स्टेशनों पर भारत ब्रॉन्ड के आटा और चावल की बिक्री की जाएगी। लोगों को सस्ते दाम पर आटा और चावल मुहैया कराने के लिए केंद्रीय उपभोक्ता मामलों के मंत्रालय ने भारत चावल और भारत आटे की बिक्री शुरू की है। भारत आटा का रेट 27.50 रुपये प्रति किलो है और भारत चावल का 29 रुपये प्रति किलो की दर पर बिक रहा है। इसी आटा और चावल की बिक्री रेलवे स्टेशनों की जाएगी।

रेलवे बोर्ड ने इसे पायलट प्रोजेक्ट के रूप में तीन महीने तक चलाने का फैसला किया है। इसे तीन महीने के लिए लॉन्च किया जाएगा। इसके बाद अगर यह सफल रहा तो इसका विस्तार किया जाएगा। इसके लिए रेल मंत्रालय से अनुमति मिल गई है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | यूटिलिटी (utility-news News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

लेटेस्ट न्यूज

    TNN बिजनेस डेस्क author

    TNN बिजनेस डेस्कऔर देखें

    End of Article

    © 2024 Bennett, Coleman & Company Limited