FMCG Sector: 9 फीसदी की दर से FMCG सेक्टर के बढ़ने की उम्मीद, सरकारी पहल का दिखेगा दम

FMCG Sector: FMCG सेक्टर अब लगातार बढ़ोतरी के लिए तैयार है। मजबूत सरकारी समर्थन तथा डिजिटल बदलाव पहल के साथ यह सेक्टर ग्रोथ के लिए तैयार है। इसके अलावा, एफएफसीजी के लिए ऑनलाइन बिक्री माध्यम भी बढ़ रहे हैं। हालांकि, सेक्टर के सामने कुछ चुनौतिया हैं।

FMCG Sector
मुख्य बातें
  • एफएफसीजी के लिए ऑनलाइन बिक्री माध्यम बढ़ रहे हैं।
  • वैश्विक महामारी के बाद एफएमसीजी उद्योग संघर्ष कर रहा था।
  • तीसरी तिमाही में देश भर में 8.6 प्रतिशत की प्रभावशाली वृद्धि देखी गई।

FMCG Sector: उपभोग को बढ़ावा देने और रोजगार के अवसर उत्पन्न करने वाली सरकारी पहल के दम पर 2024 में रोजमर्रा के उपभोग के सामान (FMCG) क्षेत्र की वृद्धि दर सात से 9 प्रतिशत रहने की उम्मीद है। एक रिपोर्ट में यह बात कही गई है। FMCG सेक्टर की जुझारू क्षमता व अनुकूलनशीलता मजबूत सरकारी समर्थन तथा डिजिटल बदलाव पहल के साथ मिलकर इसे अनिश्चितताओं से पार पाने और अधिक मजबूत होकर उभरने की अनुकूल स्थिति प्रदान करती है।

9 फीसदी तक होगी बढ़ोतरी

आईसीआईसीआई लोम्बार्ड जनरल इंश्योरेंस की एक रिपोर्ट के अनुसार, भविष्य की ओर देखें तो भारत में एफएमसीजी क्षेत्र निरंतर वृद्धि के लिए तैयार है। पूर्वानुमानों के अनुसार, 2024 में इसमें सात से 9 प्रतिशत की वृद्धि होगी। हालांकि, इस क्षेत्र को मुद्रास्फीति के दबाव, उपभोक्ता भरोसे में कमी तथा मौजूदा बेरोजगारी दर जैसी चुनौतियों का सामना करना पड़ रहा है। रिपोर्ट में कहा गया कि अब एफएफसीजी उद्योग का बढ़ता हुआ आर्थिक प्रभाव 9.1 लाख करोड़ रुपये से अधिक है। भारत की आर्थिक वृद्धि और रोजगार सृजन में इसकी महत्वपूर्ण भूमिका है।

ऑनलाइन बिक्री

इसके अलावा, एफएफसीजी के लिए ऑनलाइन बिक्री माध्यम भी बढ़ रहे हैं। डी2सी (डायरेक्ट-टू-कंज्यूमर) जैसे सेगमेंट तेजी से हो रहे डिजिटल बदलाव और विकसित होते उपभोक्ता खरीद व्यवहार को दर्शाते हैं। ‘कॉरपोरेट इंडिया रिस्क इंडेक्स’ 2023 रिपोर्ट में कहा गया कि इस तरह के डिजिटलीकरण के रुझान ने बाजार में आ रहे बदलाव के प्रति उद्योग की खुद को ढालने की क्षमता तथा डिजिटल रूप से जानकार उपभोक्ताओं की जरूरतों को पूरा करने के प्रति इसके सक्रिय दृष्टिकोण को रेखांकित किया है।

End Of Feed