Freddy Release: थ्रिलर और रोमांस का गजब कॉम्बिनेशन है कार्तिक आर्यन की फिल्म फ्रेडी, जानें ओटीटी प्लेटफॉर्म पर कैसे देखें

Freddy Release: कार्तिक आर्यन की फिल्म फ्रेडी ओटीटी प्लेटफॉर्म डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर रिलीज हो गई है। फिल्म में अलाया एफ कार्तिक आर्यन के साथ मुख्य भूमिका में नजर आ रही हैं। फिल्म में थ्रिलर और रोमांस का गजब का कॉम्बिनेशन देखने को मिल रहा है। यहां जानें ओटीटी प्लेटफॉर्म पर कैसे देख सकेंगे फिल्म

freddy

फ्रेडी डिज्नी प्लस हॉस्टार पर कैसे देखें

Freddy Movie: कार्तिक आर्यन बॉलीवुड के चमकते सितारों में से एक हैं। अभिनेता बॉलीवुड के उन कलाकारों में से हैं, जिसने अपने दम पर फिल्म इंडस्ट्री में अपना सिक्का जमाया है। वहीं इन दिनों यदि बॉलीवुड के सबसे व्यस्त कलाकारों की बात की जाए, तो कार्तिक आर्यन का नाम सबसे पहले लिया जाता है। बीते कुछ दिन पहले उनकी फिल्म शहजादा का पहला लुक सामने आया था। वहीं अब अभिनेता अपनी फिल्म फ्रेडी को लेकर काफी सुर्खियों में हैं, फिल्म आज यानी 2 दिसंबर को कुछ ही देर में ओटीटी प्लेटफॉर्म डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर रिलीज हो गई है।

फिल्म में कार्तिक आर्यन के साथ अलाया एफ मुख्य भूमिका में नजर आने वाली हैं। बता दें यह पहली बार होगा जब कार्तिक और अलाया एकसाथ पर्दे पर नजर आएंगे। फिल्म में कार्तिक डेंटिस्ट के किरदार में दर्शकों का मनोरंजन करते हुए नजर आ रहे हैं। वहीं फिल्म में कार्तिक का खौफनाक चेहरा भी देखने को मिल रहा है। फिल्म की कहानी एक्शन, थ्रिलर और रोमांस से भरपूर है। शशांक घोष द्वारा निर्देशित यह फिल्म सिल्वर स्क्रीन के बजाए सीधे ओटीटी प्लेटफॉर्म डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर रिली हुई है।

ओटीटी पर कैसे देखें फ्रेडीशशांक घोष द्वारा निर्देशित कार्तिक आर्यन की फिल्म कुछ ही देर में ओटीटी प्लेटफॉर्म डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर रिलीज हो गई है। हालांकि यहां फिल्म देखने के लिए आपके पास Disney + Hotstar का सब्सक्रिप्शन होना चाहिए। बिना सब्सक्रिप्शन के आप मूवी नहीं देख पाएंगे। यदि आपके पास सब्सक्रिप्शन नहीं है, तो आपको मूवी देखने के लिए चार से पांच हफ्ते का इंतजार करना होगा। वहीं फिल्म देखने के लिए आपको चार्ज भी करना होगा।

बता दें हाल ही में वरुण धवन और कृति सेनन की फिल्म भेड़िया सिल्वर स्क्रीन पर रिलीज हुई थी। उम्मीद है कि, जनवरी के अंत तक यह फिल्म भी ओटीटी पर मौजूद होगी।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | यूटिलिटी (utility-news News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

आदित्य सिंह author

मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान राम की नगरी अयोध्या का रहने वाला हूं। लिखने-पढ़ने का शौकीन, राजनीति और शिक्षा से जुड़े मुद्दों में विशेष रुचि। साथ ही हेल्...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited