होली पर मिलेगा मुफ्त LPG सिलेंडर, इस तरह से उठाएं फायदा

किसी भी घर के रसोईघर के लिए LPG सिलेंडर बहुत ही जरूरी होता है। अब होली का त्यौहार आपके लिए और खास होने जा रहा है। पिछले साल नवंबर में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मुफ्त रसोई गैस सिलेंडर रिफिल अभियान की शुरुआत की थी। इस योजना के तहत लोगों को साल में दो बार मुफ्त LPG सिलेंडर मिल सकता है।

इस होली पर मिलेगा फ्री LPG सिलेंडर, इस तरह से उठाएं फायदा

LPG Cylinder: किसी भी घर के रसोईघर में LPG सिलेंडर बहुत ही जरूरी होता है। अब होली का त्यौहार आपके लिए और ज्यादा खास होने वाला है। दरअसल पिछले साल नवंबर में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मुफ्त रसोई गैस रिफिल अभियान की शुरुआत की थी। इस योजना के तहत लाभार्थियों को साल में दो बार मुफ्त LPG सिलेंडर मिल सकता है। सरकार ने फैसला किया है कि इस साल होली के मौके पर आपको मुफ्त LPG सिलेंडर प्रदान करवाया जाएगा। इससे पहले दिवाली के मौके पर भी सरकार ने लाभार्थियों को मुफ्त LPG सिलेंडर प्रदान किए थे। आइए जानते हैं इस योजना के तहत किन लोगों को मुफ्त LPG सिलेंडर मिलने जा रहा है।

इस तरह मिलेगा मुफ्त LPG सिलेंडर

अगर आप भी उत्तर प्रदेश के निवासी हैं तो आप इस योजना का फायदा उठा सकते हैं। फ्री LPG सिलेंडर प्राप्त करने के लिए उज्ज्वला योजना के लाभार्थियों को अपने बैंक अकाउंट को अपने आधार कार्ड से लिंक करना होगा। आपको बताते हैं कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा साल 2016 में उज्ज्वला सिलेंडर योजना की शुरुआत की गई थी।

9 करोड़ लोगों को मिलेगा फायदा

प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत अभी तक 9 करोड़ से ज्यादा लोगों को फ्री LPG गैस कनेक्शन दिया जा चुका है। इस योजना के तहत आपको फ्री सिलेंडर तो मिलता ही है साथ ही आम LPG सिलेंडर पर आपको ₹300 की सब्सिडी भी मिलती है। सरकार ने आदेश देते हुए बताया था कि साल 2025 तक आपको उज्ज्वला योजना के तहत प्रत्येक LPG सिलेंडर पर 300 रुपए की सब्सिडी मिलती रहेगी। आपको ध्यान रखना चाहिए कि 1 साल में उज्ज्वला योजना के तहत आपको 12 LPG सिलेंडरों पर ही सब्सिडी मिलती है। पहले यह सब्सिडी केवल ₹200 की हुआ करती थी लेकिन पिछले साल सरकार ने इसमें 100 अतिरिक्त रूपए की बढ़ोतरी की थी, जिसके बाद अब आपको प्रत्येक LPG सिलेंडर पर ₹300 की सब्सिडी प्राप्त होती है।
End Of Feed