Fruit Price List Delhi, 13 Nov: दिल्ली की मंडी में आज 80 रुपए किलो में बिक रहा काला अंगूर, देखें सभी फलों के दामों की पूरी लिस्ट

Fruit Price List Today in Delhi, Fruit Mandi Rate Today 13 November 2022: फलों की बढ़ती कीमतों से ग्राहकों के साथ ही दुकानदार भी काफी परेशान हैं। दुकानदारों का कहना है कि महंगाई के चलते कम संख्या में फल खरीद रहे हैं, जिससे उनको नुकसान हो रहा है। देश की राजधानी समेत दिल्ली समेत देश के बाकी राज्यों में भी फलों की कीमतों में बढ़ोतरी हुई है।

दिल्ली में आज मंडी में 80 रुपए किलो में मिल रहा है काला अंगूर।

Fruit Price List Today in Delhi: साल का कोई भी मौसम या महीना हो, लोग हेल्दी (Healthy) रहने के लिए फलों (Fruits) का सेवन करते ही हैं। महंगाई के इस दौर में फलों की कीमतें (Fruits Price) भी आसमान छूती नजर आ रही है। भले ही फलों की कीमतों में बढ़ोतरी हुई है, लेकिन बावजूद इसके लोग अपने बच्चों (Childrens) और खुद के लिए फल के लिए खरीदकर ले जा रहे हैं। हालांकि महंगाई के चलते लोग फलों की मात्रा कम ले रहे हैं।

फलों की बढ़ती कीमतों से ग्राहकों के साथ ही दुकानदार भी काफी परेशान हैं। दुकानदारों का कहना है कि महंगाई के चलते कम संख्या में फल खरीद रहे हैं, जिससे उनको नुकसान हो रहा है। देश की राजधानी समेत दिल्ली समेत देश के बाकी राज्यों में भी फलों की कीमतों में बढ़ोतरी हुई है। ऐसे में आज हमको रविवार (13 नवंबर 2022) में राजधानी दिल्ली में फलों के कीमतों के बारे में बता रहे हैं।

End Of Feed