Fruit Price List Delhi, 15 Nov: दिल्ली की मंडी में आज 130 रुपए किलो में बिक रहा अनार, देखें सभी फलों के दामों की पूरी लिस्ट

Fruit Price List Today in Delhi, Fruit Mandi Rate Today 15 November 2022: महंगाई के इस दौर में फलों की कीमतें (Fruits Price) आसमान छूती नजर आ रही है। हालांकि महंगाई के चलते लोग फलों की मात्रा काफी कम ले रहे हैं। वहीं फलों की बढ़ती कीमतों से ग्राहक तो परेशान है, साथ ही दुकानदार बिक्री कम होने से बहुत परेशान हैं।

दिल्ली की मंडी में आज 130 रुपए किलो में बिक रहा अनार।

Fruit Price List Today in Delhi: आज के इस समय मेंफिट और हेल्दी (Healthy) रहने के लिए लोग फलों (Fruits) को खाते हैं। लेकिन महंगाई के इस दौर में फलों की कीमतें (Fruits Price) आसमान छूती नजर आ रही है। हालांकि महंगाई के चलते लोग फलों की मात्रा काफी कम ले रहे हैं। वहीं फलों की बढ़ती कीमतों से ग्राहक तो परेशान है, साथ ही दुकानदार बिक्री कम होने से बहुत परेशान हैं। देश की राजधानी समेत दिल्ली समेत देश के बाकी राज्यों में भी फलों की कीमतों में बढ़ोतरी देखने को मिल रही है। ऐसे में आज हम आपको मंगलवार (15 नवंबर 2022) में राजधानी दिल्ली में फलों के कीमतों के बारे में जानकारी देंगे।

देखें -दिल्ली में आज फलों के दामों की पूरी लिस्ट:-

क्वांटिटी
संख्याफल का नाम
मंडी में कीमत1सेब1 किलो2202एवोकाडो1 किलो1803काला अंगूर1 किलो804चेरी1 किलो6005नारियल 1 पीस306शरीफा1 किलो1407पिंड खजूर1 किलो4808अंजीर1 किलो1809करौंदा1 किलो22010हरा केला1 किलो6011हरा अंगूर1 किलो8012कटहल1 किलो17013नींबू1 किलो17514आम1 किलो7015मौंसमी1 किलो6016संतरा1 किलो7017पपीता1 किलो9018आडू1 किलो23019नाशपाती1 किलो18520अनन्नास1 किलो9021आलूबुखारा1 किलो28022अनार1 किलो13023स्ट्रॉबेरी1 किलो420बता दें कि फल मंडी या बाजार में फलों की कोई फिक्स कीमत नहीं है और हर जगह कीमत अलग-अलग होती हैं। हमें उम्मीद है कि इस लिस्ट से आपको दिल्ली में फलों की कीमत के बारे में सही जानकारी मिली होगी। बता दें कि हमने फलों की प्राइस किलोडिजिटल डॉट नेट से लिए हैं।
End Of Feed