बाजार में आ गया है बिना सिलेंडर वाला गैस स्टोव, 1500 रुपए में ले जाएं अपने घर

Gas Stove Without Gas Cylinder: इस गैस स्टोव का नाम पिजन रैपिडो प्रीमियम 1 बर्नर इंडक्शन कुकटॉप है। साथ ही इस गैस स्टोव की मदद से आप कभी भी किसी भी तरह का खाना बना सकते हैं। अगर आप इसे ऑनलाइन साइट क्रोमा से खरीदते हैं, तो आपके ये काफी सस्ती कीमत में मिलेगा।

बाजार में आ गया है बिना सिलेंडर वाला गैस स्टोव

Gas Stove Without Gas Cylinder: देश में एलपीजी गैस सिलेंडर के दाम लगातार बढ़ते जा रहे हैं। वहीं गैस सिलेंडर के दाम बढ़ने से घर का खर्च भी बढ़ता है, जिससे काफी परेशानियां होती हैं। लेकिन इस बीच अब बाजार में एक ऐसा गैस स्टोव आया है, जिसमे आप बिना गैस सिलेंडर के जितना चाहे उतना खाना बना सकते हैं। हां, लेकिन इस गैस स्टोव में खाना बनाने के लिए आपको घर में बिजली का होना बेहद जरूरी है। दरअसल ये गैस स्टोव सिर्फ बिजली से ही चलता है, इसलिए बिजली होना जरूरी है।

ऑनलाइन साइट क्रोमा से खरीदने पर मिलेगी भारी छूट

इस गैस स्टोव का नाम पिजन रैपिडो प्रीमियम 1 बर्नर इंडक्शन कुकटॉप (Pigeon Rapido Premium 1 Burner Induction Cooktop) है। साथ ही इस गैस स्टोव की मदद से आप कभी भी किसी भी तरह का खाना बना सकते हैं। अगर आप इसे ऑनलाइन साइट क्रोमा से खरीदते हैं, तो आपके ये काफी सस्ती कीमत में मिलेगा।

गैस स्टोव में मिलेगी एलईडी डिस्प्ले

वैसे इस गैस स्टोव की डिब्बे में लिखी कीमत 3,195 रुपए है। क्रोम पर आप इसे 47 फीसदी छूट के बाद 1,699 रुपए में खरीद सकते हैं। अगर बात हम इस गैस स्टोव के फीचर्स की करें तो इसमें आपको एलईडी डिस्प्ले मिलती है। साथ ही इसमें डिजिटल टाइमर कंट्रोल भी देखने को मिलता है। खास बात ये है कि आपको इसमें ऑटो-ऑफ का ऑप्शन भी मिलेगा।

End Of Feed