Surya Nutan Solar Cooker Scheme: गेट्स फाउंडेशन ने सोलर कुकर के लिए दिया ग्रांट, इन 3 राज्यों के लोग ले सकते हैं लाभ, जानिए डिटेल
Surya Nutan Solar Cooker Project: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के उस दृष्टिकोण के अनुरूप के मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश और महाराष्ट्र में आदिवासी और वंचित इलाकों के लोगों को सोलर कुकर वितरण किया जा रहा है। 3 करोड़ घरों तक पहुंचाने का प्लान है, इसके लिए बिल एंड मेलिंडा गेट्स फाउंडेशन ने अनुदान दिया है।
सूर्य नूतन सोलर कुकर
Surya Nutan Solar Cooker Project: मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश और महाराष्ट्र के चुनिंदा जिलों में सूर्य नूतन सोलर कुकर प्रोजेक्ट के तहत सोलर कुकर का वितरण किया जा रहा है। बिल एंड मेलिंडा गेट्स फाउंडेशन के सहयोग के देश के तीन राज्यों के चुनिंदा जिलों में इनडोर सोलर कुकिंग डिवाइस वितरित करने के अभियान को बल मिला है। गेट्स फाउंडेशन ने इसके लिए अनुदान देने का फैसला किया है। यह पहल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के उस दृष्टिकोण के अनुरूप है, जिसकी घोषणा उन्होंने इंडिया एनर्जी वीक 2023 में की थी, जिसके तहत आने वाले वर्षों में 3 करोड़ घरों तक सौर कुक-टॉप पहुंचाने का लक्ष्य रखा गया है।
Surya Nutan Solar Cooker Project: ऐसा है ये सोलर कुकर
धुआं रहित मैंटनेंस फ्री सोलर कुकर में सोलर पीवी, थर्मल स्टोरेज और ग्रिड पावर कनेक्शन का कॉम्बिनेशन है, जो उबालने, भाप देने, तलने और चपाती बनाने जैसे पारंपरिक खाना पकाने में में सक्षम है।
Surya Nutan Solar Cooker Scheme: एमपी में बांटे गए 350 सोलर नूतन कुकर
जनवरी 2024 से मध्य प्रदेश के धार जिले में वंचित और आदिवासी परिवारों को 350 सोलर नूतन कुकर वितरित किए हैं।
Surya Nutan Solar Cooker Scheme: सामाजिक-आर्थिक प्रभावों का आकलन संभव
बिल एंड मेलिंडा गेट्स फाउंडेशन के अनुदान से सामाजिक-आर्थिक प्रभावों का आकलन कर सकते हैं, जिसमें इनडोर वायु प्रदूषण में कमी, स्वास्थ्य परिणाम और आजीविका में सुधार जैसे कारक शामिल हैं।
Surya Nutan Solar Cooker Scheme: यहां तैयार हुआ सोलर नूतन कुकर
इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन लिमिटेड (आईओसीएल) द्वारा विकसित और पेटेंट किया गया सोलर नूतन उपकरण, EKI एनर्जी सर्विसेज की सहायक कंपनी जीएचजी रिडक्शन टेक्नोलॉजीज के नासिक प्लांट में तैयार किया जाता है। 2008 में स्थापित EKI एनर्जी सर्विसेज, कार्बन शमन परियोजनाओं और ऑफसेट आपूर्ति में विशेषज्ञता रखती है। बिल एंड मेलिंडा गेट्स फाउंडेशन ने सूर्य नूतन सोलर कुकर प्रोजेक्ट के लिए EKI एनर्जी सर्विसेज को ग्रांट दिया है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। यूटिलिटी (Utility-news News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
Indian Railways: जनरल टिकट से सफर करने वालों को मिलेगी राहत, जानें रेलवे का बड़ा प्लान
पॉलिसीधारकों के लिए गुड न्यूज, अब 5 साल के लिए खरीद सकते हैं मल्टी-ईयर हेल्थ इंश्योरेंस पॉलिसी
APAAR Card: क्या है अपार कार्ड, छात्रों के कैसे आएगा काम, कैसे करना है अप्लाई, जानें सबकुछ
Paytm: UAE समेत इन देशों में कर सकेंगे Paytm, कंपनी ने शुरू की UPI पेमेंट की सुविधा
LIC वेबसाइट पर हिंदी भाषा के उपयोग को लेकर विवाद, कंपनी ने ‘तकनीकी समस्या’ को बताया वजह
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited