Surya Nutan Solar Cooker Scheme: गेट्स फाउंडेशन ने सोलर कुकर के लिए दिया ग्रांट, इन 3 राज्यों के लोग ले सकते हैं लाभ, जानिए डिटेल

Surya Nutan Solar Cooker Project: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के उस दृष्टिकोण के अनुरूप के मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश और महाराष्ट्र में आदिवासी और वंचित इलाकों के लोगों को सोलर कुकर वितरण किया जा रहा है। 3 करोड़ घरों तक पहुंचाने का प्लान है, इसके लिए बिल एंड मेलिंडा गेट्स फाउंडेशन ने अनुदान दिया है।

सूर्य नूतन सोलर कुकर

Surya Nutan Solar Cooker Project: मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश और महाराष्ट्र के चुनिंदा जिलों में सूर्य नूतन सोलर कुकर प्रोजेक्ट के तहत सोलर कुकर का वितरण किया जा रहा है। बिल एंड मेलिंडा गेट्स फाउंडेशन के सहयोग के देश के तीन राज्यों के चुनिंदा जिलों में इनडोर सोलर कुकिंग डिवाइस वितरित करने के अभियान को बल मिला है। गेट्स फाउंडेशन ने इसके लिए अनुदान देने का फैसला किया है। यह पहल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के उस दृष्टिकोण के अनुरूप है, जिसकी घोषणा उन्होंने इंडिया एनर्जी वीक 2023 में की थी, जिसके तहत आने वाले वर्षों में 3 करोड़ घरों तक सौर कुक-टॉप पहुंचाने का लक्ष्य रखा गया है।

Surya Nutan Solar Cooker Project: ऐसा है ये सोलर कुकर

धुआं रहित मैंटनेंस फ्री सोलर कुकर में सोलर पीवी, थर्मल स्टोरेज और ग्रिड पावर कनेक्शन का कॉम्बिनेशन है, जो उबालने, भाप देने, तलने और चपाती बनाने जैसे पारंपरिक खाना पकाने में में सक्षम है।

Surya Nutan Solar Cooker Scheme: एमपी में बांटे गए 350 सोलर नूतन कुकर

जनवरी 2024 से मध्य प्रदेश के धार जिले में वंचित और आदिवासी परिवारों को 350 सोलर नूतन कुकर वितरित किए हैं।

End of Article
Follow Us:
End Of Feed