होमलाइव टीवीcitiesशहर फोटोजअगली
खबर

Fastag: बिना फास्टैग टोल से गुजरने वालों की अब खैर नहीं, NHAI ने कहा- देना पड़ेगा दोगुना पैसा

Fastag: जानबूझकर फास्टैग न लगाने से टोल प्लाजा पर अनावश्यक देरी होती है। दरअसल, ऐसे कई मामले सामने आए हैं, जिनमें लोग टोल बचाने के चक्कर में अपने वाहन के विंडस्क्रीन पर फास्टैग नहीं लगा रहे हैं। NHAI ने सभी यूजर्स फी कलेक्शन एजेंसियों को एक एसओपी जारी की है।

FASTag New GuidelineFASTag New GuidelineFASTag New Guideline

ऐसी गलती पर वसूला जाएगा दोगुना टोल टैक्स

Fastag: भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (NHAI) ने कार की विंडस्क्रीन पर फास्टैग नहीं लगाने वालों के खिलाफ सख्त कदम उठाने के निर्देश दिए हैं। नेशनल हाईवे पर टोल लेन में प्रवेश करने वाली गाड़ियों पर अगर फास्टैग नहीं लगा होगा, तो उन्हें दोगुना टोल टैक्स का भुगतान करना होगा। इस कदम का उद्देश्य नेशनल हाइवे जानबूझकर वाहन के विंडशील्ड पर फास्टैग नहीं लगाने वालों को रोकना है। जानबूझकर फास्टैग न लगाने से टोल प्लाजा पर अनावश्यक देरी होती है। दरअसल, ऐसे कई मामले सामने आए हैं, जिनमें लोग टोल बचाने के चक्कर में अपने वाहन के विंडस्क्रीन पर फास्टैग नहीं लगा रहे हैं।

NHAI ने जारी की है SOP

NHAI ने सभी यूजर्स फी कलेक्शन एजेंसियों को एक एसओपी जारी की है, ताकि सामने की विंडशील्ड पर फास्टैग नहीं लगाए जाने की स्थिति में दोगुना टोल टैक्स वसूला जा सके। यह जानकारी सभी शुल्क प्लाजा पर भी प्रमुखता से प्रदर्शित की जाएगी, जिसमें बिना फास्टैग के टोल लेन में प्रवेश करने पर जुर्माने के बारे में बताया जाएगा।

NHAI ने एक आधिकारिक बयान में कहा कि इसके अलावा, शुल्क प्लाजा पर वाहन पंजीकरण संख्या (VRN) के साथ सीसीटीवी फुटेज को नॉन-फास्टैग मामलों को रिकॉर्ड किया जाएगा, जिससे शुल्क वसूले जाने और टोल लेन पर वाहन की उपस्थिति के संबंध में उचित रिकॉर्ड बनाए रखने में मदद मिलेगी।

End Of Feed