Go First Airline: ये एयरलाइन कंपनी दे रही है 1,199 रुपए में हवाई सफर का मौका, आज से शुरू हो रही है फ्लाइट टिकट की बुकिंग

Go First Rs 1199 Offer: हवाई सफर करना कई लोगों का सपना होता है। एयरलाइन कंपनी गो फर्स्ट सस्ते फ्लाइट टिकट का शानदार ऑफर लेकर आई है। इसके तहत महज 1,199 रुपए में आप घरेलू और 6,59 रुपए में अंतरराष्ट्रीय यात्रा कर सकते हैं। जानिए गो फर्स्ट के ये नए ऑफर।

Go-first-airline

Go first airline

मुख्य बातें
  • गो फर्स्ट कंपनी दे रही है सस्ती हवाई यात्रा का मौका।
  • महज 1,199 रुपए में कर सकते हैं घरेलू हवाई यात्रा।
  • 6,599 रुपए में कर सकते हैं अंतरराष्ट्रीय यात्रा।

Go First Rs 1199 offer: एयरलाइन कंपनी गो फर्स्ट (Go First Airlines) सस्ते फ्लाइट टिकट का शानदार ऑफर लेकर आई है। इस ऑफर के तहत केवल 1199 रुपए के टिकट (Go first domestic flight) पर आप घरेलू उड़ान में हवाई सफर कर सकते हैं। वहीं, इंटरनेशनल फ्लाइट (Go first international flight) के शुरुआती टिकट महज 6,599 रुपए है। हालांकि, ये ऑफर सीमित समय के लिए है।

एयरलाइन की बुकिंग की शुरुआत 16 जनवरी से होगी। 19 जनवरी 2023 तक आप घरेलू और अंतरराष्ट्रीय उड़ान की बुकिंग कर सकते हैं। गो फर्स्ट के इस ऑफर के जरिए आप चार फरवरी 2023 से लेकर 30 सितंबर 2023 के बीच एयर ट्रैवल कर सकते हैं। सीमित समय के लिए आए इस ऑफर के तहत आप इस अवधि में दस लाख सीटों को बुक कर सकते है। इन बुकिंग्स के साथ फ्री रीशिड्यूलिंग और कैंसिलेशन की भी सारी सुविधा आपके पास उपलब्ध होगी। इससे कम बजट में आप हवाई यात्रा कर सकते हैं।

कंपनी ने कही ये बात

एयरलाइन कंपनी ने अपने बयान में कहा कि, 'इस ऑफर के जरिए ट्रैवलर अपनी छुट्टियां पहले से ही तय कर सकते हैं। इससे ट्रैवल एक्सपीरियंस तो बेहतर होगा और साथ ही ये बजट फ्रेंडली भी होगा। गो फर्स्ट अल्ट्रा लो कॉस्ट कैरियर (LCC) है जिसका मकसद कस्टमर्स को सुलभ अच्छा और सस्ता फ्लाइंग एक्सपीरियंस देना है।' कंपनी के सीईओ कौशिक खोना ने कहा, 'गो फर्स्ट हमेशा से अपने ग्राहकों को ध्यान में रखकर नीतियां बनाता है। हम अपने कस्टमर्स को बेहतरीन सर्विस देने की हमेशा कोशिश करते हैं।'

कौशिक खोना के मुताबिक लो कॉस्ट कैरियर इस सिद्धांत पर काम करता है कि यदि आप पहले बुकिंग करते हैं तो सीटें सस्ती होती है। सफर की तारीख जैसे-जैसे नजदीक आती है तो वह मंहगी हो जाती है। गो फर्स्ट डिपार्चर की निर्धारित तारीख के 15 दिन पहले तक कैंसिल या रीशेड्यूल करने का ऑप्शन देता है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | यूटिलिटी (utility-news News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

लेटेस्ट न्यूज

शिवम पांडे author

शिवम् पांडे सिनेमा के आलावा राजनीति, व्यापार और अंतरराष्ट्रीय सम्बन्धों में खास रुचि है। पत्रकारिता में लगभग सात साल का अनुभव रखने वाले शिवम् पांडे बॉ...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited