पहली बार विदेश जानें का कर रहे प्लान, तो इन चीजों को हमेशा रखें रेडी
Foreign Trip Checklist: पहली बार विदेश यात्रा करना कई सारी भावनाओं के समंदर में डुबकी लगाने जैसा है। लेकिन विदेशी यात्रा में भी अपनी तरह की कई चुनौतियां और मुश्किलें हैं। फ्लाइट की टिकट बुक करने से लेकर होटल चुनने तक, आप जितनी जल्दी प्लानिंग शुरू करेंगे आपकी विदेश यात्रा उतनी ही बेहतर होगी।
पहली बार विदेश यात्रा
Foreign Trip Checklist: पहली बार विदेश यात्रा करना कई सारी भावनाओं के समंदर में डुबकी लगाने जैसा है। लेकिन विदेशी यात्रा में भी अपनी तरह की कई चुनौतियां और मुश्किलें हैं। अपके पहले अंतर्राष्ट्रीय यात्रा अनुभव को आसान बनाने का तरीका, प्लानिंग, फ्लाइट की टिकट बुक करने से लेकर होटल चुनने तक, आप जितनी जल्दी प्लानिंग शुरू करेंगे आपकी विदेश यात्रा उतनी ही बेहतर होगी। अगर आप पहली बार विदेश जा रहे हैं, तो यहां हम उन चीजों की एक बढ़िया चेकलिस्ट लेकर आएं हैं जिनकों आप ध्यान में रखना अपना प्लान बना सकते हैं।
1. डॉक्यमेंट्स को सुरक्षित और सही जगह पर रखें
विदेशी यात्रा में बहुत सी बुकिंग होती हैं, इसलिए इनके मैनेज के लिए एक सिस्टम बनाना होगा। बेहतर होगा कि कि हर दस्तावेज की सॉफ्टकॉपी और हार्ड कॉपी साथ ले कर जाएं, चाहे वह होटल बुकिंग, फ्लाइट टिकट या आपका पासपोर्ट हो।
2. विदेशी मुद्रा ले जाने का तरीका
अपना पैसा ले जाने का सही तरीका चुन लें, यह अंतरराष्ट्रीय यात्रा को आसान बनाने के लिए बेहद जरूरी है। कैश, ट्रैवलर्स चेक, अंतर्राष्ट्रीय क्रेडिट कार्ड और फॉरेक्स कार्ड सहित कई विकल्प हैं। अक्सर विदेश में आप कितना पैसा निकाल सकते हैं, इस पर एक लिमिट हो सकती है, इसलिए सुनिश्चित करें कि आप निर्धारित लिमिट का ध्यान रखें।
एक प्रीलोडेड कार्ड का इस्तेमाल करें। इससे आप बड़ी आसानी से कैशलैस यात्रा कर सकते हैं और आपको फॉरेन करेंसी की दरों में उतार-चढ़ाव की टेंशन भी नहीं लेनी पड़ेगी। फैंसी खाने और महंगे नाइट क्लबों में जाने के बजाय पब्लिक ट्रांसपोर्ट ले और फिज़ूल खर्च से बचें।
3. देश के कानून का पालन करें
जहां आप जा रहे हैं उस जगह का और साथ ही साथ वहां के लोगों का सम्मान जरूर करना चाहिए। इससे पहले कि आप विदेश की उड़ान भरें, जिस जगह पर आप जा रहे हैं वहां के नियम और संसकृति की जानकारी जरूर जुटा लें। 'कल्चरल शॉक' किताबों की सीरीज पढ़ने में मजेदार भी है और जरूरी जानकारी भी देती है। मान लीजिए यदि आप सिंगापुर जा रहे हैं, तो आप अपने साथ च्युइंग गम नहीं ला सकते हैं, या स्पेन में ड्राइविंग करते समय फ्लिप फ्लॉप यानी हवाई चप्पल नहीं पहन सकते हैं।
4. खाने में सावधानी बरतें
सबकुछ चखना नया एक्सपीरियंस तो लग सकता है लेकिन जरूरी नहीं कि सभी विदेश की सभी खाने की चीजें आपको सूट करें। स्थानीय व्यंजनों, खास तौर पर स्ट्रीट फूड खाने से पहले लोगों से पूछकर और रिसर्च जरूर करें। अगर नया या अजीब खाना आपको सूट नहीं करता तो उसे ट्राई ना करें।
5. सही दवाएं ले कर चलें
जब दवाओं की बात आती है तो अलग -अलग देशों की अलग-अलग पॉलिसी होती हैं। इसके अलावा, अगर आपको दूसरे देश में दवा मिल भी जाती है तो आप ये सुनिश्चित नहीं कर सकते कि ये आपको सूट करेगी या नहीं। इसलिए, हमेशा उन दवाइयों को ले जाने की सलाह दी जाती है जिसकी आदत आपके शरीर को हो। डॉक्टर की प्रिस्क्रिप्शन अपने साथ रखें।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | यूटिलिटी (utility-news News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना चुका है। अपने न्यूज चैनल टाइम्स नाउ नवभारत की सोच ए...और देखें
बदल जाएंगे ATM से कैश निकालने के नियम, होने वाला है ये बड़ा बदलाव
Bima Sakhi Yojana में कब से मिलेंगे पैसे, कैसे और कौन कर सकता है आवेदन, जानें जरूरी बातें
'स्किल इंडिया डिजिटल हब' में 1 करोड़ से ज्यादा रजिस्ट्रेशन, स्किल-रिस्किल और अपस्किलिंग में करता है मदद
PM मोदी ने शुरू की नई 'बीमा सखी योजना' महिलाओं को 7000 रु महीना और ऑफिसर बनने का मिलेगा मौका
Bima Sakhi Yojana: PM मोदी कल लॉन्च करेंगे ‘बीमा सखी योजना’, इससे महिलाओं का सशक्तिकरण होगा
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited