Gold Loan Rate: SBI से लेकर HDFC तक, कहां मिल रहा है सबसे सस्ता गोल्ड लोन

Gold Loan Rate: आपको गोल्ड की ज्वैलरी या फिर गोल्ड रखकर बैंक लोन दे देता है। देश के किसी भी बैंक के पास जाकर गोल्ड लोन लिया जा सकता है। इस लोन में पैसा जल्दी ही मिल जाता हैं। SBI से लेकर HDFC और अन्य बैंकों की गोल्ड लोन की दरें जान लीजिए।

Gold Loan Rates

Gold Loan Rate: होम लोन या किसी अन्य लोन की तुलना में गोल्ड लेना आसान होता है। होम और कार जैसे लोन में कई तरह के पेपरवर्क्स से गुजरना पड़ता है, लेकिन गोल्ड लोन के लिए अधिक पेपरवर्क्स की जरूरत नहीं पड़ती है। आपको गोल्ड की ज्वैलरी या फिर गोल्ड रखकर बैंक लोन दे देता है। देश के किसी भी बैंक के पास जाकर गोल्ड लोन लिया जा सकता है। इस लोन में पैसा जल्दी ही मिल जाता हैं। हालांकि, अलग-अलग बैंक गोल्ड लोन अलग-अलग दर से ऑफर करते हैं। SBI से लेकर HDFC और अन्य बैंकों की गोल्ड लोन की दरें जान लीजिए।

सोने के सिक्कों सहित सोने के आभूषण, जिन्हें बैंक बेचते हैं उन्हें बैंक के पास गिरवी रखकर लोन लिया जा सकता है। गोल्ड लोन की ब्याज दरें 8.25 फीसदी से 18 फीसदी तक होती हैं और बैंक के आधार पर अवधि 6 से 36 महीने के बीच होती है।

एचडीएफसी बैंक

देश का सबसे बड़ा प्राइवेट बैंक एचडीएफसी बैंक दो साल के लिए पांच लाख रुपये के गोल्ड लोन पर 8.5 फीसदी की दर से ब्याज ले रहा है।

End of Article
Rohit Ojha author

रोहित ओझा Timesnowhindi.com में बतौर सीनियर कॉरस्पॉडेंट सितंबर 2023 से काम कर रहे हैं। यहां पर ...और देखें

Follow Us:
End Of Feed