हफ्ते भर में कितना महंगा हो गया गोल्ड, त्योहारी सीजन में 24 और 22 कैरेट गोल्ड का क्या है भाव
पिछले सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन शुक्रवार को गोल्ड 60,611 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था। इस तरह एक हफ्ते में सोने की कीमतें 300 रुपये के आसपास बढ़ी हैं। बढ़ती कीमतों की वजह से माना जा रहा है कि त्योहारी सीजन में सोने के मार्केट का रंग फीका नजर आ सकता है।
gold, Gold Rate, सोने का भाव,
सोने की कीमतों (Gold Price) में इस सप्ताह भी जोरदार तेजी देखने को मिली। सोने का भाव 60 हजार रुपये के आंकड़े के पार निकल गया है और 61 हजार रुपये प्रति 10 ग्राम की दहलीज पर पहुंचने को है। इजरायल और हमास के बीच के जारी संघर्ष की वजह से सोने की कीमतों में तेजी आई है। इस सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन शुक्रवार को सोना 60,971 रुपये प्रति 10 ग्राम के भाव पर बंद हुआ। भारत में त्योहारी सीजन चल रहा है और इस दौरान लोग जमकर सोने की खरीदारी करते हैं। लेकिन बढ़ती कीमतों की वजह से माना जा रहा है कि सोने के मार्केट का रंग फीका नजर आ सकता है।
कितना बढ़ा भाव
पिछले सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन शुक्रवार को गोल्ड 60,611 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था। इस तरह एक हफ्ते में सोने की कीमतें 300 रुपये के आसपास बढ़ी हैं। मार्केट के जानकारों का कहना है कि सोने में निवेश के लिए यह शानदार समय है। क्योंकि आने वाले दिनों में अभी और सोने की कीमतों में तेजी देखने को मिल सकती है। भारतीय बाजार में फैस्टिवल सीजन में सोने की डिमांग बढ़ जाती है। ऐसे में गोल्ड के भाव में और तेजी देखने को मिल सकती है।
इस हफ्ते 24 कैरेट का भाव 60,971 और 22 कैरेट का भाव 60,727
कितना बढ़ सकता है भाव
मार्केट के जानकारों का कहना है कि इस दिवाली सोने की कीमतें 62,000-62,500 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर तक पहुंच सकती हैं। दिसंबर 2023 तक एमसीएक्स पर सोने की कीमतें 64,000 रुपये प्रति 10 ग्राम के लेवल तक पहुंचने की उम्मीद है। इजराइल-हमास युद्ध के कारण वैश्विक अनिश्चितताओं के कारण शुक्रवार को स्पॉट गोल्ड की कीमत 2,000 डॉलर के स्तर पर पहुंच गई और 2,006 प्रति औंस के स्तर पर बंद हुई। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर दिसंबर 2023 की समाप्ति के लिए सोने का वायदा अनुबंध 308 प्रति ग्राम बढ़ा और शुक्रवार को 61,260 के स्तर पर समाप्त हुआ।
एमसीएक्स पर शुक्रवार सोने की कीमत को 60,800 रुपये से 60,750 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर सपोर्ट मिला। जबकि इसे 60,200 के स्तर पर महत्वपूर्ण सपोर्ट मिलता नजर आया। ऊपरी स्तर पर मौजूदा रजिस्टेंस को तोड़ने के बाद सोने की कीमत 62,200 रुपये के स्तर तक जा सकती है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। यूटिलिटी (Utility-news News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
सिर्फ बिल भरने से नहीं चलेगा काम, ऐसे इस्तेमाल करेंगे क्रेडिट कार्ड, तो नहीं घटेगा सिबिल स्कोर
दिल्ली में 8 लाख में मिल रहे DDA फ्लैट, किसे मिलेगा घर, कैसे होगा रजिस्ट्रेशन, जानें सबकुछ
Maha Kumbh 2025: इस राज्य के वरिष्ठ नागरिकों को मिली बड़ी सौगात, मुफ्त में जा सकेंगे महाकुंभ
हिट हुई पीएम इंटर्नशिप स्कीम, 81% भारतीय कंपनियों को आई पसंद, युवाओं को हुआ फायदा
महिलाओं के लिए FD से बेहतर है ये योजना, इन्वेस्ट कर 2 साल में बन जायेंगी लखपति, करीब है डेडलाइन
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited