हफ्ते भर में कितना महंगा हो गया गोल्ड, त्योहारी सीजन में 24 और 22 कैरेट गोल्ड का क्या है भाव

पिछले सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन शुक्रवार को गोल्ड 60,611 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था। इस तरह एक हफ्ते में सोने की कीमतें 300 रुपये के आसपास बढ़ी हैं। बढ़ती कीमतों की वजह से माना जा रहा है कि त्योहारी सीजन में सोने के मार्केट का रंग फीका नजर आ सकता है।

gold, Gold Rate, सोने का भाव,

सोने की कीमतों (Gold Price) में इस सप्ताह भी जोरदार तेजी देखने को मिली। सोने का भाव 60 हजार रुपये के आंकड़े के पार निकल गया है और 61 हजार रुपये प्रति 10 ग्राम की दहलीज पर पहुंचने को है। इजरायल और हमास के बीच के जारी संघर्ष की वजह से सोने की कीमतों में तेजी आई है। इस सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन शुक्रवार को सोना 60,971 रुपये प्रति 10 ग्राम के भाव पर बंद हुआ। भारत में त्योहारी सीजन चल रहा है और इस दौरान लोग जमकर सोने की खरीदारी करते हैं। लेकिन बढ़ती कीमतों की वजह से माना जा रहा है कि सोने के मार्केट का रंग फीका नजर आ सकता है।

कितना बढ़ा भाव

पिछले सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन शुक्रवार को गोल्ड 60,611 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था। इस तरह एक हफ्ते में सोने की कीमतें 300 रुपये के आसपास बढ़ी हैं। मार्केट के जानकारों का कहना है कि सोने में निवेश के लिए यह शानदार समय है। क्योंकि आने वाले दिनों में अभी और सोने की कीमतों में तेजी देखने को मिल सकती है। भारतीय बाजार में फैस्टिवल सीजन में सोने की डिमांग बढ़ जाती है। ऐसे में गोल्ड के भाव में और तेजी देखने को मिल सकती है।

इस हफ्ते 24 कैरेट का भाव 60,971 और 22 कैरेट का भाव 60,727

End Of Feed