सिर्फ 5 दिन में इतना महंगा हो गया सोना, क्या धनतेरस-दिवाली से पहले घटेंगे दाम?
पिछले सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन शुक्रवार को सोने की कीमतें 56,477 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुई थीं। इसके बाद से कीमतों में जोरदार तेजी आई है। मार्केट के जानकारों का कहना है कि आने वाले समय में 2000 रुपये तक की बढ़ोतरी सोने कीमतों में देखने को मिल सकती है।
इजरायल और फिलिस्तिन के बीच जारी तनाव के बीच भारतीय मार्केट में सोने की कीमतों (Gold Price) में लगातार तेजी देखने को मिल रही है। पिछले सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन शुक्रवार को सोने की कीमतें 56,477 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुई थीं। इसके बाद से कीमतों में जोरदार तेजी आई है। ऐसे में अगर कीमतें इसी तरह बढ़ती रहीं, तो धनतरेस और दिवाली के दौरान सोने का बाजार फीका रह सकता है। जानकारों का कहना है कि आने वाले दिनों में अभी कीमतों में और उछाल देखने को मिलेगा।
पांच दिनों में कितना महंगा हुआ सोना?
IBJA Rates के अनुसार, पिछले पांच दिनों में सोने की कीमतें 56,477 रुपये से 58,032 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर तक पहुंच गई हैं। कुल मिलाकर पिछले पांच दिनों में गोल्ड के भाव में 1555 रुपये प्रति 10 ग्राम का उछाल आया है। धनतेरस और दिवाली के दौरान लोग जमकर सोना खरीदते हैं। लेकिन बढ़ा हुआ भाव की वजह से वो इस बार सोने की खरीदारी करने से बच सकते हैं। मार्केट के जानकारों का कहना है कि आने वाले समय में 2000 रुपये तक की बढ़ोतरी सोने कीमतों में देखने को मिल सकती है। ऐसे में गोल्ड के दाम 60,000 रुपये प्रति 10 ग्राम के पार पहुंच सकते हैं।
निवेश का शानदार विकल्प
पश्चिमी एशिया में बढ़ते तनाव की वजह से निवेशकों लिए सोना निवेश का एक शानदार विकल्प बन गया है। इस वजह से इसकी डिमांड में तेजी आई है। सोना को संकट का साथी कहा जाता है। मुश्किल परिस्थितियों के लिए लोग जमा करते हैं। दुनिया के तमाम देश मुश्किल परिस्थितियों को देखते हुए सोना अपने पास स्टोर करने लगते हैं।
MCX पर गोल्ड का भाव
उम्मीद से अधिक अमेरिकी मुद्रास्फीति के आंकड़ों के बाद यूएस फेड रेट बढ़ोतरी की नए सिरे से आशंका के बीच मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर सोने की कीमतें 58,000 रुपये प्रति 10 ग्राम से नीचे आ गईं। हालांकि, निचले स्तर पर सोने में कुछ खरीदारी देखी गई। भाव 58,018 रुपये प्रति 10 ग्राम के इंट्राडे हाई पर पहुंच गया। अंतरराष्ट्रीय बाजार में आज सोने का भाव 1,875 डॉलर प्रति औंस के स्तर के आसपास घूम रहा था
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | यूटिलिटी (utility-news News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited