सिर्फ 5 दिन में इतना महंगा हो गया सोना, क्या धनतेरस-दिवाली से पहले घटेंगे दाम?

पिछले सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन शुक्रवार को सोने की कीमतें 56,477 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुई थीं। इसके बाद से कीमतों में जोरदार तेजी आई है। मार्केट के जानकारों का कहना है कि आने वाले समय में 2000 रुपये तक की बढ़ोतरी सोने कीमतों में देखने को मिल सकती है।

Gold price, Gold Price Hike, Gold Rate, सोने का भाव,

इजरायल और फिलिस्तिन के बीच जारी तनाव के बीच भारतीय मार्केट में सोने की कीमतों (Gold Price) में लगातार तेजी देखने को मिल रही है। पिछले सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन शुक्रवार को सोने की कीमतें 56,477 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुई थीं। इसके बाद से कीमतों में जोरदार तेजी आई है। ऐसे में अगर कीमतें इसी तरह बढ़ती रहीं, तो धनतरेस और दिवाली के दौरान सोने का बाजार फीका रह सकता है। जानकारों का कहना है कि आने वाले दिनों में अभी कीमतों में और उछाल देखने को मिलेगा।

पांच दिनों में कितना महंगा हुआ सोना?

IBJA Rates के अनुसार, पिछले पांच दिनों में सोने की कीमतें 56,477 रुपये से 58,032 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर तक पहुंच गई हैं। कुल मिलाकर पिछले पांच दिनों में गोल्ड के भाव में 1555 रुपये प्रति 10 ग्राम का उछाल आया है। धनतेरस और दिवाली के दौरान लोग जमकर सोना खरीदते हैं। लेकिन बढ़ा हुआ भाव की वजह से वो इस बार सोने की खरीदारी करने से बच सकते हैं। मार्केट के जानकारों का कहना है कि आने वाले समय में 2000 रुपये तक की बढ़ोतरी सोने कीमतों में देखने को मिल सकती है। ऐसे में गोल्ड के दाम 60,000 रुपये प्रति 10 ग्राम के पार पहुंच सकते हैं।

निवेश का शानदार विकल्प

पश्चिमी एशिया में बढ़ते तनाव की वजह से निवेशकों लिए सोना निवेश का एक शानदार विकल्प बन गया है। इस वजह से इसकी डिमांड में तेजी आई है। सोना को संकट का साथी कहा जाता है। मुश्किल परिस्थितियों के लिए लोग जमा करते हैं। दुनिया के तमाम देश मुश्किल परिस्थितियों को देखते हुए सोना अपने पास स्टोर करने लगते हैं।

End Of Feed