दिवाली-धनतेरस में नहीं खरीद पाएंगे सस्ता सोना, इतने रुपये तक पहुंच सकते हैं दाम

​धनतेरस और दिवाली के दौरान लोग जमकर सोना खरीदते हैं। लेकिन बढ़ा हुआ भाव की वजह से वो इस बार सोने की खरीदारी करने से बच सकते हैं। सोने की कीमतों में आई तेजी के चलते त्यौहारी सीजन में भारतीय मार्केट में सोने की खरीदारी में गिरावट देखने को मिल सकती है।

Gold Price Hike: इजरायल और हमास के बीच जारी जंग के बीच इंटरनेशनल मार्केट में सोने की कीमतों में तेजी देखने को मिल रही है। पिछले तीन दिनों में सोने की कीमतों में 1000 रुपये से अधिक का इजाफा हुआ है। IBJA Rates के अनुसार, सोने की कीमतें शुक्रवार यानी 6 अक्टूबर को 56, 477 रुपये प्रति 10 ग्राम पर थीं। बुधवार को गोल्ड का भाव 57,542 रुपये प्रति 10 ग्राम पर क्लोज हुआ। सोमवार 9 अक्टूबर को ही गोल्ड की कीमतें 57 हजार रुपये का आंकड़ा पार कर 57,415 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गई थीं। सोने की कीमतों में आई तेजी के चलते त्यौहारी सीजन में भारतीय मार्केट में सोने की खरीदारी में गिरावट देखने को मिल सकती है।

अभी और कितनी बढ़ सकती हैं कीमतें

धनतेरस और दिवाली के दौरान लोग जमकर सोना खरीदते हैं। लेकिन बढ़ा हुआ भाव की वजह से वो इस बार सोने की खरीदारी करने से बच सकते हैं। मार्केट के जानकारों का कहना है कि आने वाले समय में 2500-3000 की और बढ़ोतरी सोने कीमतों में देखने को मिल सकती है। ऐसे में गोल्ड के दाम 60,000 रुपये प्रति 10 ग्राम के आसपास पहुंच सकते हैं। बुधवार को सोने की कीमतों में लगातार चौथे सत्र में तेजी आई।

MCX पर गोल्ड-सिल्वर का भाव

मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर दिसंबर 2023 की समाप्ति के लिए सोने का वायदा अनुबंध 57,619 प्रति 10 ग्राम के स्तर पर खुला और आज कमोडिटी बाजार की शुरुआती घंटी बजने के कुछ ही मिनटों के भीतर 57,683 प्रति 10 ग्राम के उच्च स्तर पर पहुंच गया। अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने का स्पॉट भाव 1,860 डॉलर प्रति औंस के स्तर के आसपास नजर आया।

End Of Feed