सात महीने के निचले स्तर पर पहुंचा गोल्ड का रेट, इंटरनेशल मार्केट ऐसा रहा भाव
Gold Price Today: देश में आने वाले दिनों में सोने की मांग में इजाफा देखने को मिल सकता है। मार्केट के जानकारों की मानें, तो स्पॉट गोल्ड 1,815 डॉलर के प्रमुख समर्थन स्तर से नीचे फिसल गया, लेकिन अमेरिकी डॉलर की कमजोरी के कारण इसमें सुधार हुआ। कुल वैश्विक गोल्ड ईटीएफ होल्डिंग्स में 4 अक्टूबर को फिर से गिरावट आई।
Gold Rate, Gold Rate Slip, Gold Price, सोने का भाव,
मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर शुक्रवार को सोना 56,735 रुपये प्रति 10 ग्राम पर खुला और इंट्राडे में 56,680 रुपये के निचले स्तर पर पहुंच गया। अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमतें 1,822.77 डॉलर प्रति ट्रॉय औंस के आसपास रहीं। इस बीच चांदी 66,886 रुपये प्रति किलोग्राम पर खुली, MCX पर 66,825 रुपये के निचले स्तर पर पहुंच गई और अंतरराष्ट्रीय बाजार में 20.99 डॉलर प्रति ट्रॉय औंस के आसपास रही।
कितनी गिरावट?
स्पॉट गोल्ड अपने हालिया नुकसान को समेटते हुए करीब 2 डॉलर की गिरावट के साथ 1,821 डॉलर पर बंद हुआ। अमेरिकी डॉलर इंडेक्स और अमेरिकी यील्ड्स में गिरावट के बावजूद कमोडिटी कम कीमत पर क्लोज हुआ, जो कमोडिटी कॉम्प्लेक्स में गिरावट के दबाव का संकेत देता है। मार्केट के जानकारों की मानें, तो स्पॉट गोल्ड 1,815 डॉलर के प्रमुख समर्थन स्तर से नीचे फिसल गया, लेकिन अमेरिकी डॉलर की कमजोरी के कारण इसमें सुधार हुआ।
सात महीने के निचले स्तर पर भाव
कुल वैश्विक गोल्ड ईटीएफ होल्डिंग्स में 4 अक्टूबर को फिर से गिरावट आई, जो मेटल के लिए खराब निवेश मांग का संकेत है। पिछले सत्र से सोने की कीमतों में गिरावट जारी रही और घरेलू बाजार में यह सात महीने के निचले स्तर यानी 56,500 के स्तर पर पहुंच गया। बढ़ती बॉन्ड यील्ड और मजबूत डॉलर इंडेक्स ने कीमती धातुओं के सेंटिमेंट को प्रभावित किया है। फेड मौद्रिक नीति सोने की कीमतों को प्रभावित कर सकता है। कुल मिलाकर मजबूत समर्थन 56500 के स्तर के आसपास बना हुआ है।
देश में आने वाले दिनों में सोने की मांग में इजाफा देखने को मिल सकता है, क्योंकि फैस्टिव सीजन की शुरुआत हो चुकी है और लोग इस दौरान जमकर गोल्ड खरीदते हैं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। यूटिलिटी (Utility-news News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
End of Article
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited