अब ड्राइविंंग लाइसेंस स्पीड पोस्ट से पहुंचेगा आपके घर, नहीं काटने पड़ेंगे चक्कर- जानें पूरा प्लान

Driving License in Madhya Pradesh: अब जब आप ड्राइविंग लाइसेंस बनवाएंगे, तो काउंटर पर ड्राइविंग लाइसेंस प्राप्त करने के साथ-साथ स्पीड पोस्ट की मदद से ड्राइविंग लाइसेंस घर पर मंगवाने का ऑप्शन भी दिया जाएगा। हालांकि आपको स्पीड पोस्ट का खर्च खुद उठाना होगा।

Driving License in Madhya Pradesh

Driving License in Madhya Pradesh: मध्य प्रदेश के परिवहन विभाग ने ड्राइविंग लाइसेंस को लेकर एक बड़ा फैसला किया है। दरअसल अब ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने के लिए लोगों को बार-बार आरटीओ दफ्तर के चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे और स्पीड पोस्ट के जरिए ही ड्राइविंग लाइसेंस आपके घर पहुंचेगा। खुद राज्य के परिवहन मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने ड्राइविंग लाइसेंस को घर तक पहुंचाने के लिए दिशा निर्देश जारी किया है।

इससे दूर-दराज के इलाकों में रहने वाले लोगों को ड्राइविंग लाइसेंस के लिए बार-बार आरटीओ दफ्तर का चक्कर नहीं लगाना पड़ेगा। अब जब आप ड्राइविंग लाइसेंस बनवाएंगे, तो काउंटर पर ड्राइविंग लाइसेंस प्राप्त करने के साथ-साथ स्पीड पोस्ट की मदद से ड्राइविंग लाइसेंस घर पर मंगवाने का ऑप्शन भी दिया जाएगा। हालांकि आपको स्पीड पोस्ट का खर्च खुद उठाना होगा।

राज्य के परिवहन विभाग की ओर से शुरू हुई इस नई व्यवस्था से जहां राज्य के आम लोग आरटीओ दफ्तर जाने से बचेंगे, तो वहीं उनका समय भी बचेगा। हालांकि अभी इसकी शुरुआत एक जिले से की जाएगी और फिर धीरे-धीरे ये पूरा राज्य में लागू हो जाएगा।

End Of Feed