पॉलिसीधारकों के लिए गुड न्यूज, अब 5 साल के लिए खरीद सकते हैं मल्टी-ईयर हेल्थ इंश्योरेंस पॉलिसी

Multi Year Health Insurance Policy: पॉलिसीधारकों के लिए अच्छी खबर है। पहले मल्टी-ईयर हेल्थ इंश्योरेंस पॉलिसी सिर्फ 3 साल के लिए उपलब्ध होती थी लेकिन अब इसकी अवधि बढ़ाकर 5 साल कर दिया गया है।

मल्टी-ईयर हेल्थ इंश्योरेंस पॉलिसी लॉक इन प्रीमियम की अवधि बढ़ी (तस्वीर-Canva)

Multi Year Health Insurance Policy: पॉलिसीधारक अब अपनी हेल्थ इंश्योरेंस पॉलिसी को 5 साल के लिए खरीद कर अपने प्रीमियम को 5 साल के लिए लॉक कर सकते है। पहले मल्टी-ईयर हेल्थ इंश्योरेंस पॉलिसी सिर्फ तीन साल के लिए उपलब्ध थी लेकिन अब इसकी अवधि को बढ़ाकर 5 साल कर दिया गया है,जिससे प्रीमियम लॉक की सुविधा पॉलिसी प्रीमियम को स्थिर कर आपकी बचत को बढ़ान में भी मदद करती है।

मल्टी-ईयर हेल्थ इंश्योरेंस पॉलिसी अब 5 साल के लिए

पॉलिसीबाजार डॉट कॉम के बिजनेस हेड सिद्धार्थ सिंघल ने कहा कि जब आप एक मल्टी-ईयर पॉलिसी खरीदते है तो पॉलिसी का प्रीमियम पूरी अवधि के लिए लॉक हो जाता है। इससे उम्र बढ़ने या महंगाई के कारण होने वाली वार्षिक बढ़ोतरी भी रूक जाती है।इस तरीके को अपनाकर अपने प्रीमियम परअधिक बचत कर सकते हैं, साथ ही 17-18% तक का डिस्काउंट भी प्राप्त कर सकते है।

मल्टी-ईयर इंश्योरेंस पॉलिसी क्या कवर करती है?

एक मल्टी-ईयर पॉलिसी प्रीमियम को स्थिर करती है और एनुअल रिनुअल की जरूरत के बिना निरंतर स्वास्थ्य कवरेज प्रदान करती है। अब आप मल्टी-ईयर हेल्थ इंश्योरेंस पॉलिसी के अंतर्गत 5 सालों के लिए कवरेज प्राप्त कर सकते हैं जो पहले केवल तीन सालों के लिए उपलब्ध थी। इससे पॉलिसीधारकों को लंबे समय के लिए सुरक्षा और स्थिरता मिलती है। मल्टी-ईयर हेल्थ इंश्योरेंस पॉलिसी न केवल कवरेज को सरल बनाती हैं बल्कि 17-18% तक के डिस्काउंट के साथ बचत भी प्रदान करती हैं।

End Of Feed