गूगल ने रिटेल लोन के बिजेनस में मारी एंट्री, भारत में Google Pay लॉन्च करेगी यह सर्विस
Google के वार्षिक Google for India इवेंट के दौरान कंपनी ने कहा कि वह भारत में व्यापारियों और उपभोक्ताओं के लिए सैशे लोन (Sachet Loans) की पेशकश करेगी, जिसका लाभ Gpay ऐप पर लिया जा सकता है। दूसरी तरफ गूगल भारत में पिक्सल सीरीज के स्मार्टफोन का निर्माण करेगी, जो 2024 से उपलब्ध होंगे।
भारतीय लोन के बाजार (Indian Loan Market) में गूगल की भी एंट्री हो गई है। Google Pay जो भारत में सबसे बड़े ऑनलाइन पेमेंट सर्विस प्रोवाइडर्स में से एक है, वो अब लोन भी मुहैया कराएगा। Google Pay ने कहा कि वह बैंकों और गैर-बैंकिंग वित्तीय कंपनियों (NBFC) के साथ हाथ मिलाकर भारत में उपभोक्ताओं और व्यापारियों के लिए क्रेडिट-केंद्रित प्रोडक्ट्स की एक सीरीज पेश करेगा। यानी अब छोटे कारोबारी गूगल पे के जरिए भी लोन ले सकते हैं।सैशे लोन की पेशकश
Google के वार्षिक Google for India इवेंट के दौरान कंपनी ने कहा कि वह भारत में व्यापारियों और उपभोक्ताओं के लिए सैशे लोन (Sachet Loans) की पेशकश करेगी, जिसका लाभ Gpay ऐप पर लिया जा सकता है। टेक दिग्गज ने लोन सर्विस प्रदान करने के लिए डीएमआई फाइनेंस के साथ साझेदारी की है। Sachet Loans 10,000 रुपये से 1 लाख रुपये तक के छोटे ऋण होते हैं, जिनकी पुनर्भुगतान अवधि 7 दिन से 12 महीने के बीच होती है।
क्रेडिट लाइन की सुविधा
पिछले साल, Google ने व्यापारियों से लोन के नए अवसर प्राप्त करने के लिए छोटे व्यवसाय-केंद्रित कर्ज देने वाले प्लेटफॉर्म Indifi के साथ एक साझेदारी कार्यक्रम शुरू किया था। Google Pay ने व्यापारियों के वर्किंग कैपिटल की जरूरतों को पूरा करने के लिए ePayLater के साथ साझेदारी में एक क्रेडिट लाइन भी एक्टिव की है। इसकी शुरुआत 15,000 रुपये से होती है और इन्हें 111 रुपये से शुरू होने वाली ईएमआई के साथ चुकाया जा सकता है। इससे पहले, Google Pay और DMI फाइनेंस पर्सनल लोन की पेशकश कर रहे थे।
भारत में पिक्सल फोन बनाएगी गूगल
दूसरी तरफ गूगल भारत में पिक्सल सीरीज के स्मार्टफोन का निर्माण करेगी, जो 2024 से उपलब्ध होंगे। कंपनी के एक वरिष्ठ अधिकारी ने गुरुवार को यह जानकारी दी। गूगल के वरिष्ठ उपाध्यक्ष (डिवाइस व सर्विसेज) रिक ओस्टरलोह ने कहा कि कंपनी भारत में फोन बनाने के लिए अंतरराष्ट्रीय निर्माताओं के साथ साझेदारी करेगी।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | यूटिलिटी (utility-news News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited