Google Year in Search 2022: साल 2022 में गूगल पर ये लोग किए गए सबसे ज्यादा सर्च, आप भी देखिए लिस्ट

Google Year in Search 2022: गूगल ने अपनी ईयर इन सर्च 2022 रिपोर्ट जारी कर दी है। इसमें उन सभी कीवर्ड्स को शामिल किया गया है, जो पूरे साल छाए रहे और गूगल पर सबसे ज्‍यादा सर्च किए गए। इस साल भारत में इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) को सबसे ज्यादा सर्च किया गया है। वहीं, दूसरे नंबर पर CoWIN को सबसे ज्यादा सर्च किया गया।

google year in search.

गूगल पर भारतीय सबसे ज्‍यादा क्‍या सर्च करते हैं, देखें लिस्‍ट

तस्वीर साभार : Times Now Digital
मुख्य बातें
  • वर्ष 2022 में आईपीएल को किया गया सबसे ज्‍यादा सर्च
  • दूसरे नंबर पर कोविन वेबसाइड को लोगों ने किया सर्च
  • सर्च होने वाले व्‍यक्तियों नुपुर शर्मा, द्रौपदी मुर्मू, ऋषि सुनक शामिल

Google Year in Search 2022: माना जाता है कि गूगल के पास हर सवाल का जवाब है। कुछ हद तक सच भी है। यही कारण है कि लोग किसी भी तरह की जानकारी के लिए सबसे पहले गूगल सर्च करते हैं और तरह-तरह के सवाल पूछते हैं। गूगल ने हालही में अपनी "ईयर इन सर्च 2022" रिपोर्ट जारी की है। इसमें उन सभी कीवर्ड्स को शामिल किया गया है, जो पूरे साल छाए रहे और गूगल पर सबसे ज्‍यादा सर्च किए है। भारत को लेकर जारी की गई इस लिस्ट में इस बार पिछले साल की तुलना में कई बदलाव भी देखने को मिले हैं। वर्ष 2021 में जहां लोगों ने सबसे ज्‍यादा कोविड-19 से जुड़े सवाल सर्च किए थे, तो वहीं इस बार पहले पायदान पर आईपीएल छाया रहा।

यह रहा गूगल पर टॉप 10 सर्च

वर्ष 2022 में भारत के अंदर गूगल पर सबसे ज्‍यादा इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) को सर्च किया गया है। इसके बाद दूसरी नंबर पर सरकारी वेब पोर्टल CoWIN को सर्च किया गया। यह वेबसाइट कोविड-19 टीकों के रजिस्ट्रेशन की सुविधा देती है। वहीं, तीसरे नंबर पर फीफा विश्व कप था। भारत की टीम भले ही इस वर्ल्‍ड कप में भाग नहीं ले रही है, लेकिन इसकी खुमार देश के युवाओं पर छाया हुआ है। चौथे और पांचवें स्‍थान पर क्रमशा एशिया कप और आईसीसी पुरुष टी20 विश्व क रहा। छठे नंबर पर बॉलीवुड फील्‍म ब्रह्मास्त्र: पार्ट वन - शिवा, सातवें नंबर पर ई- श्रम कार्ड, आठवें नंबर पर कॉमनवेल्थ गेम्स, नौवें नंबर पर केजीएफ: चैप्टर 2 और दसवें नंबर पर इंडियन सुपर लीग रहा

सबसे ज्यादा सर्च न्यूज आइटम

साल 2022 में सबसे ज्‍यादा सर्च न्‍यूज आइटम में लता मंगेशकर पासिंग, सिद्धू मूसे वाला पासिंग, रशियन यूक्रेन वॉर, यूपी इलेक्शन रिजल्ट, कोविड19 केसेस इन इंडिया, शेन वार्ने पासिंग, क्वीन एलिजाबेथ पासिंग, केके पासिंग, हर घर तिरंगा, बप्पी लहरी पासिंग सबसे ज्यादा सर्च की गईं।

गूगल पर नियर मी

इस कीवर्ड में सबसे ज्‍यादा कोविड वैक्सीन नियर मी, स्विमिंग पूल नियर मी, वाटर पार्क नियर मी, मूवीज नियर मी, टेकआउट रेस्टोरेंट्स ओपन नाउ नियर मी, मॉल्स नियर मी, मेट्रो स्टेशन नियर मी, आरटी पीसीआर नियर मी, पोलियो ड्रॉप्स नियर मी, मेरे पास के किराए के मकान रेंटल हाउसेस नियर मी सबसे ज्यादा सर्च किए गए।

सबसे ज्‍यादा सर्च होने वाले व्‍यक्ति

इस साल सबसे ज्‍यादा सर्च होने वाले व्‍यक्ति में नुपुर शर्मा, द्रौपदी मुर्मू, ऋषि सुनक, ललित मोदी, सुष्मिता सेन, अंजली अरोड़ा, अब्दु रोजिक, एकनाथ शिंदे, प्रवीण तांबे, अंबर हार्ड हैं।

International Mountain day: पहाड़ों पर जाएं, जिंदगी में नया जोश लाएं, हॉलिडे का असर नहीं जानते तो जरूर जान लें

स्पोर्ट्स में ये रहा टॉप सर्च

इंडियन प्रीमियर लीग, फीफा वर्ल्ड कप, एशिया कप, आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप, कॉमनवेल्थ गेम्स, इंडियन सुपर लीग, प्रो कबड्डी लीग, आईसीसी वूमेन क्रिकेट वर्ल्ड कप, ऑस्ट्रेलियन ओपन, विंबलडन है।

ये मूवीज हुई सबसे ज्यादा सर्च

मनोरंजर में ब्रह्मास्त्र: पार्ट वन – शिवा, K.G.F: चैप्टर 2, कश्मीर फाइल्स, आरआरआर, कंटारा, पुष्प, विक्रम, लाल सिंह चड्ढा, दृश्य 2, थोर: लव एंड थंडर टॉप पर रही है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | यूटिलिटी (utility-news News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

टाइम्स नाउ नवभारत डिजिटल author

अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना चुका है। अपने न्यूज चैनल टाइम्स नाउ नवभारत की सोच ए...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited