Google Year in Search 2022: साल 2022 में गूगल पर ये लोग किए गए सबसे ज्यादा सर्च, आप भी देखिए लिस्ट

Google Year in Search 2022: गूगल ने अपनी ईयर इन सर्च 2022 रिपोर्ट जारी कर दी है। इसमें उन सभी कीवर्ड्स को शामिल किया गया है, जो पूरे साल छाए रहे और गूगल पर सबसे ज्‍यादा सर्च किए गए। इस साल भारत में इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) को सबसे ज्यादा सर्च किया गया है। वहीं, दूसरे नंबर पर CoWIN को सबसे ज्यादा सर्च किया गया।

गूगल पर भारतीय सबसे ज्‍यादा क्‍या सर्च करते हैं, देखें लिस्‍ट

मुख्य बातें
  • वर्ष 2022 में आईपीएल को किया गया सबसे ज्‍यादा सर्च
  • दूसरे नंबर पर कोविन वेबसाइड को लोगों ने किया सर्च
  • सर्च होने वाले व्‍यक्तियों नुपुर शर्मा, द्रौपदी मुर्मू, ऋषि सुनक शामिल

Google Year in Search 2022: माना जाता है कि गूगल के पास हर सवाल का जवाब है। कुछ हद तक सच भी है। यही कारण है कि लोग किसी भी तरह की जानकारी के लिए सबसे पहले गूगल सर्च करते हैं और तरह-तरह के सवाल पूछते हैं। गूगल ने हालही में अपनी "ईयर इन सर्च 2022" रिपोर्ट जारी की है। इसमें उन सभी कीवर्ड्स को शामिल किया गया है, जो पूरे साल छाए रहे और गूगल पर सबसे ज्‍यादा सर्च किए है। भारत को लेकर जारी की गई इस लिस्ट में इस बार पिछले साल की तुलना में कई बदलाव भी देखने को मिले हैं। वर्ष 2021 में जहां लोगों ने सबसे ज्‍यादा कोविड-19 से जुड़े सवाल सर्च किए थे, तो वहीं इस बार पहले पायदान पर आईपीएल छाया रहा।

यह रहा गूगल पर टॉप 10 सर्च

वर्ष 2022 में भारत के अंदर गूगल पर सबसे ज्‍यादा इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) को सर्च किया गया है। इसके बाद दूसरी नंबर पर सरकारी वेब पोर्टल CoWIN को सर्च किया गया। यह वेबसाइट कोविड-19 टीकों के रजिस्ट्रेशन की सुविधा देती है। वहीं, तीसरे नंबर पर फीफा विश्व कप था। भारत की टीम भले ही इस वर्ल्‍ड कप में भाग नहीं ले रही है, लेकिन इसकी खुमार देश के युवाओं पर छाया हुआ है। चौथे और पांचवें स्‍थान पर क्रमशा एशिया कप और आईसीसी पुरुष टी20 विश्व क रहा। छठे नंबर पर बॉलीवुड फील्‍म ब्रह्मास्त्र: पार्ट वन - शिवा, सातवें नंबर पर ई- श्रम कार्ड, आठवें नंबर पर कॉमनवेल्थ गेम्स, नौवें नंबर पर केजीएफ: चैप्टर 2 और दसवें नंबर पर इंडियन सुपर लीग रहा

सबसे ज्यादा सर्च न्यूज आइटम

End Of Feed