डॉक्टर की हैंडराइटिंग में लिखी दवाइयों को आप जल्द कर पाएंगे ट्रांसलेट, गूगल लाएगा फीचर

Google: गूगल कंपनी ने दिल्ली में अपने 'एआई फॉर इंडिया' कार्यक्रम के दौरान इस फीचर का प्रदर्शन किया है। कंपनी ने कहा कि इस सिस्टम को वास्तविक दुनिया के लिए तैयार करने से पहले इसमें में अभी भी बहुत काम किया जाना बाकी है।

गूगल।

Google: गूगल (Google) ने सोमवार को एक आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (Artifical Intelligence) और मशीन लर्निंग (Machine Learning) मॉडल की घोषणा की है। जो डॉक्टर (Doctor) के द्वारा लिखी जानें वालीं दवाओं (Medicines) की पहचान और उन्हें हाइलाइट करने में मदद करेगा। गूगल लेंस (Google Lens) में एआई टूल बनाया जाएगा जो खराब लिखे मेडिकल नोट्स को डिकोड कर सकता है।

संबंधित खबरें

गूगल कंपनी ने दिल्ली में अपने 'एआई फॉर इंडिया' कार्यक्रम के दौरान इस फीचर का प्रदर्शन किया है। कंपनी ने कहा कि इस सिस्टम को वास्तविक दुनिया के लिए तैयार करने से पहले इसमें में अभी भी बहुत काम किया जाना बाकी है।

संबंधित खबरें

डॉक्टर की लिखी दवाइयों को आप जल्द कर पाएंगे ट्रांसलेट

संबंधित खबरें
End Of Feed