Pension: सरकार ने शुरू किया डिजिटल जीवनप्रमाण पत्र कैंपेन, 1.81 लाख पेंशनभोगियों को होगा लाभ
सरकार द्वारा अब तक के सबसे बड़े कैंपेन के तहत पहले ही दिन 1.8 लाख से अधिक पेंशनभोगियों ने अपने डिजिटल जीवन प्रमाण पत्र (DLC) बनवा लिए हैं। यह कैंपेन देश के दूरदराज के क्षेत्रों में रहने वाले सभी पेंशनभोगियों तक पहुंचने के लिए सीजीडीए, दूरसंचार विभाग, रेलवे, UIDAI और इलेक्ट्रॉनिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय (MEITY) के सहयोग से चलाया जा रहा है।



सरकार ने शुरू किया डिजिटल जीवनप्रमाण पत्र कैंपेन, 1.81 लाख पेंशनभोगियों को होगा लाभ
Pension: कार्मिक, लोक शिकायत एवं पेंशन मंत्रालय की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार, सरकार द्वारा अब तक के सबसे बड़े कैंपेन के तहत पहले ही दिन 1.8 लाख से अधिक पेंशनभोगियों ने अपने डिजिटल जीवन प्रमाण पत्र (DLC) बनवा लिए हैं। पेंशन एवं पेंशनभोगी कल्याण विभाग ने 1 से 30 नवंबर तक भारत भर के 800 शहरों और जिलों में तीसरा और सबसे बड़ा राष्ट्रव्यापी डिजिटल जीवन प्रमाणपत्र कैंपेन शुरू किया।
रेलवे से डाकघर तक
कार्मिक मंत्रालय द्वारा जारी एक बयान में कहा गया, "यह अब तक का सबसे बड़ा DLC कैंपेन है।" शुक्रवार शाम तक कुल 1.81 लाख DLC तैयार की गईं। यह कैंपेन देश के दूरदराज के क्षेत्रों में रहने वाले सभी पेंशनभोगियों तक पहुंचने के लिए सीजीडीए, दूरसंचार विभाग, रेलवे, UIDAI और इलेक्ट्रॉनिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय (MEITY) के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसके अलावा, "19 बैंक, 785 जिला डाकघर और 57 कल्याण संघ" भी महीने भर चलने वाले कैंपेन में सहयोग करेंगे।
डिजिटल सशक्तिकरण को मिलेगा बढ़ावा
मंत्रालय ने कहा कि इस कैंपेन का उद्देश्य "चेहरे की पहचान करने वाली तकनीक का उपयोग करके पेंशनभोगियों के डिजिटल सशक्तिकरण को बढ़ावा देना" है। साथ ही कहा गया कि कैंपेन के दौरान इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय और भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण द्वारा तकनीकी सहायता प्रदान की जाएगी। मंत्रालय ने कहा, "बुजुर्ग पेंशन भोगियों के लिए चेहरे की पहचान को अधिक सहज और सुविधाजनक बना दिया गया है और इसका उपयोग एंड्रॉइड के साथ-साथ आईओएस पर भी किया जा सकता है।"
घर बैठे हो जाएगा काम
यह टेक्नोलॉजी घर बैठे ही स्मार्टफोन कैमरे का उपयोग करके चेहरे के स्कैन द्वारा पेंशनभोगी की पहचान करने में सक्षम बनाती है, जिससे DLC जमा करने की प्रक्रिया पूरी हो जाती है और इसके लिए उन्हें बैंक या डाकघर जाने की आवश्यकता नहीं होती। UIDAI के फेस रिकग्निशन एप्लीकेशन का उपयोग कर पेंशनभोगियों को डिजिटली सशक्त करना ध्येय है।
पिछले साल प्राप्त हुए थे इतने DLC
जून में, कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) ने फेशियल ऑथेंटिकेशन टेक्नोलॉजी-आधारित डिजिटल जीवन प्रमाण पत्र जमा करने वाले ईपीएस पेंशन भोगियों की संख्या में तीन गुना से अधिक की वृद्धि देखी, जो कि 2022-23 में 2.1 लाख से बढ़कर 2023-24 में 6.6 लाख तक पहुंच गई है। EPFO ने कहा कि 2023-24 में 6.6 लाख फेशियल स्कैन-आधारित DLC वर्ष के दौरान प्राप्त कुल DLC का लगभग 10 प्रतिशत है। पिछले वित्तीय वर्ष के दौरान पेंशनभोगियों से कुल मिलाकर लगभग 60 लाख DLC प्राप्त हुए थे।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। यूटिलिटी (Utility-news News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
पवन कुमार मिश्रा Timesnowhindi.com के साथ फरवरी 2024 से बतौर सीनियर कॉपी एडिटर के रूप में जुड़े हैं। ...और देखें
1 मई से ATM से पैसे निकालना हो जाएगा महंगा, जानें कितना बढ़ रहा चार्ज
New Financial Changes From April: कुछ UPI खाते होंगे बंद, किन निवेशकों को नहीं मिलेगा Dividend, जानें 1 अप्रैल से लागू होंगे कौन-कौन से बदलाव
New Rules From April 1: एक अप्रैल से बदल जाएंगे पैन-आधार-UPI के ये नियम, चूक गए तो बिगड़ेंगे काम
1 अप्रैल से बदल जायेंगे UPS के नियम, अब होने जा रहा है ये बड़ा बदलाव
1 अप्रैल से पहले कर लें ये काम, वरना नहीं चलेगा आपका UPI, इन यूजर्स पर मंडरा रहा है खतरा
RR vs KKR Aaj Ka Match Kaun Jitega: राजस्थान रॉयल्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के मुकाबले से पहले जानें आज का मैच कौन जीतेगा
दारफुर में हवाई हमले में 54 लोगों की मौत, सूडान सहायता समूह ने किया दावा, सेना का इनकार
Who Won Yesterday IPL Match 25 March 2025, GT vs PBKS: कल का मैच कौन जीता? Gujarat Titans vs Punjab Kings, गुजरात टाइटंस और पंजाब किंग्स मैच में पंजाब ने मारी बाजी, देखें मैच हाइलाइट्स,अवार्ड्स की सभी डिटेल्स
Russia Ukraine War: काला सागर में सीजफायर, इन जगहों पर नहीं होंगे हमले; ट्रंप ने पुतिन संग किया करार
BJP-AIADMK के बीच दोबारा गठबंधन की चर्चा, पलानीस्वामी ने की शाह से मुलाकात
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited