Pension: सरकार ने शुरू किया डिजिटल जीवनप्रमाण पत्र कैंपेन, 1.81 लाख पेंशनभोगियों को होगा लाभ

सरकार द्वारा अब तक के सबसे बड़े कैंपेन के तहत पहले ही दिन 1.8 लाख से अधिक पेंशनभोगियों ने अपने डिजिटल जीवन प्रमाण पत्र (DLC) बनवा लिए हैं। यह कैंपेन देश के दूरदराज के क्षेत्रों में रहने वाले सभी पेंशनभोगियों तक पहुंचने के लिए सीजीडीए, दूरसंचार विभाग, रेलवे, UIDAI और इलेक्ट्रॉनिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय (MEITY) के सहयोग से चलाया जा रहा है।

सरकार ने शुरू किया डिजिटल जीवनप्रमाण पत्र कैंपेन, 1.81 लाख पेंशनभोगियों को होगा लाभ

Pension: कार्मिक, लोक शिकायत एवं पेंशन मंत्रालय की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार, सरकार द्वारा अब तक के सबसे बड़े कैंपेन के तहत पहले ही दिन 1.8 लाख से अधिक पेंशनभोगियों ने अपने डिजिटल जीवन प्रमाण पत्र (DLC) बनवा लिए हैं। पेंशन एवं पेंशनभोगी कल्याण विभाग ने 1 से 30 नवंबर तक भारत भर के 800 शहरों और जिलों में तीसरा और सबसे बड़ा राष्ट्रव्यापी डिजिटल जीवन प्रमाणपत्र कैंपेन शुरू किया।

रेलवे से डाकघर तक

कार्मिक मंत्रालय द्वारा जारी एक बयान में कहा गया, "यह अब तक का सबसे बड़ा DLC कैंपेन है।" शुक्रवार शाम तक कुल 1.81 लाख DLC तैयार की गईं। यह कैंपेन देश के दूरदराज के क्षेत्रों में रहने वाले सभी पेंशनभोगियों तक पहुंचने के लिए सीजीडीए, दूरसंचार विभाग, रेलवे, UIDAI और इलेक्ट्रॉनिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय (MEITY) के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसके अलावा, "19 बैंक, 785 जिला डाकघर और 57 कल्याण संघ" भी महीने भर चलने वाले कैंपेन में सहयोग करेंगे।

End Of Feed