Government Schemes For Girl Child: देश की बेटियों के सपनों को उड़ान देंगी ये 5 सरकारी योजनाएं, जानें कैसे करें आवेदन

Government Schemes For Girl Child In India: गरीब, वंचित व मध्यम वर्ग की बेटियों को शिक्षित, सशक्त व आत्मनिर्भर बनाने के लिए केंद्र सरकार एक के बाद एक सरकारी योजनाओं का सचालन कर रही है। लेकिन जागरूक ना होने के चलते आज भी देश की एक बड़ी आबादी इससे वंचित है। ऐसे में यहां हम आपको कुछ सरकारी योजनाओं के बारे में बताएंगे।

Government Schemes For Girl Child In India

देश की बेटियों के लिए ये 5 सरकारी योजनाएं

Government Schemes For Girl Child In India: बेटियों की शिक्षा व सशक्तिकरण यह एक ऐसा मुद्दा है, जो दशकों से हमारे समाज में गूंज रहा है। आज भी देश में एक ऐसा बड़ा तबका है, जहां बेटियों के प्रति नकारात्मक सोच के कारण वह शिक्षा जैसे मौलिक अधिकार से वंचित हैं तथा बेटियों को एक अलग नजरिए से देखा (Government Schemes For Girl Child) जाता है। हालांकि राज्य व केंद्र सरकार बेटियों की लगातार घटती आबादी और उनके सामाजिक स्तर में सुधार के लिए समय-समय पर अलग योजनाएं चलाती रहती है। इन सभी योजनाओं के जरिए सरकार महिलाओं को लाभ पहुंचाने का प्रयास करती है। जिससे लड़की के परिजनों को उसकी पढ़ाई और शादी को लेकर आर्थिक तंगी का सामना ना करना पड़े।

अटेंशन! इनकम टैक्स विभाग ने लॉन्च किया AIS App, मिनटभर में ऐसे चेक करें अपना TDS और TCS

बेटियों के अभिभावक अपनी आय की एक निश्चित राशि इन योजनाओं में निवेश करके उनके भविष्य को बेहतर बना सकते हैं। लेकिन इन योजनाओं के प्रति जागरूक ना होने के कारण आज भी लोग इससे वंचित हैं। ऐसे में आज हम आपको ऐसी पांच योजनाओं के बारे में बताएंगे, जिससे आप बच्ची के जन्म होते ही उसके भविष्य को सुरक्षित कर सकते हैं।

Balika Samridhi Yojana Online Apply, बालिका समृद्धि योजना

इस योजना के अंतर्गत सरकार बेटी के जन्म पर 500 रुपए की आर्थिक मदद देती है। इसमें सरकार कक्षा 10 तक निश्चित राशि लड़की के अकाउंट में जमा करती है। बालिका समृद्धि योजना का लाभ लेने के लिए किसी भी डाकघर या बैंक में खाता खुलवाया जा सकता है। इस खाते में निवेश की गई राशि पर सरकार द्वारा ब्याज भी दिया जाता है। हालांकि जमा किए गए रकम को आप 18 साल की उम्र के बाद ही निकाल सकते हैं।

Sukanya Samridhi Yojana Online Apply, सुकन्या समृद्धि योजना

सुकन्या समृद्धि योजना बेटियों को लाभ पहुंचाने के लिए शुरू की गई एक सरकारी बचत योजना है। ये बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना का एक अहम हिस्सा है। इस योजना के अंतर्गत 10 साल से कम आयु की लड़कियों के माता-पिता अपनी बेटी का खाता खोल सकते हैं। ये खाता किसी भी भारतीय बैंक या पोस्ट ऑफिस में खोला जा सकता है। इस योजना के तहत अकाउंट में कम से 250 और ज्यादा से ज्यादा 1.5 लाख रुपए तक सालाना जमा करने होते हैं। जिसे बेटी की आयु 18 साल होने या उसके विवाह तक चलाया जा सकता है।

CBSE Udaan Scheme Online Apply, सीबीएससी उड़ान योजना

देश के गरीब व मध्यम परिवारों की बेटियों के सपने को उड़ान देने के लिए केंद्र सरकार द्वारा सीबीएसई उड़ान योजना चलाई जा रही है। इस योजना के तहत 12वीं में उत्तीर्ण होने वाली छात्राओं को इंजीनियरिंग व मेडिकल में दाखिला हेतु सरकारी सहायता यानी स्कॉलरशिप दी जाती है। साथ ही महंगी किताबें व अन्य सुविधाएं बोर्ड द्वारा मुहैया करवाई जाती है। इस योजना की शुरूआत भारत सरकार के मानव संसाधन मंत्रालय ने की थी। इस योजना के तहत लड़कियों को ऑनलाइन और ऑफलाइन पढ़ाई की सुविधा दी जा रही है। जिसमें लड़कियों को एक टैबलेट दिया जाता है जिसमें स्टडी मैटेरियल प्री लोडेड होता है।

Ladli Laxmi Yojana, मुख्यमंत्री लाडली योजना

मुख्यमंत्री लाड़ली योजना की शुरूआत झारखंड राज्य की ओर से किया गया है। इस योजना के अंतर्गत बेटी के नाम से डाकघर में बचत खाता खोला जाता है जिसमें 5 साल की अवधि के लिए 6000 रुपए जमा किए जाते हैं।

मुख्यमंत्री लाडली लक्ष्मी योजना

राज्य की बेटियों को शिक्षित, सशक्त व आत्मनिर्भर बनाने के लिए केंद्र सरकार द्वारा लाड़ली लक्ष्मी योजना शुरू की गई थी। इस योजना के तहत बेटी के जन्म के बाद से पांच सालों तक 6 हजार रुपये जमा करने होंगे। इसके बाद ये राशि बढ़ती जाएगी। साथ ही पढ़ाई के लिए समय समय पर राज्य सरकार द्वारा स्कॉलरशिप दिया जाएगा। तथा 21 वर्ष पूर्ण होने पर राज्य सरकार 1 लाख रुपये का अंतिम भुगतान करेगा। ये ओडना लड़कियों के हितों को ध्यान में रखते हुए मध्य प्रदेश सरकार द्वारा चलाई जा रही है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | यूटिलिटी (utility-news News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

टाइम्स नाउ नवभारत डिजिटल author

अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना चुका है। अपने न्यूज चैनल टाइम्स नाउ नवभारत की सोच ए...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited