EPFO 3.0: ATM से निकल आएगा PF का पैसा, जून 2025 से होंगे ये बड़े बदलाव
कुछ समय पहले ही भारत सरकार ने PAN 2.0 योजना की शुरुआत की थी। अब कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (Employees Provident Fund ORganisation) भी बड़े बदलाव की तैयारी में है। नए बदलावों के तहत आप ATM से भी PF खाते में मौजूद अपने पैसे निकाल सकते हैं। सरकार ने इन बदलावों को EPFO 3.0 योजना का नाम दिया है और जून 2025 से नए नियमों को लागू किया जाएगा।
ATM से निकल आएगा PF का पैसा
EPFO 3.0: रिटायरमेंट के बाद कर्मचारियों का जीवन खुशहाल बना रहे इसी उद्देश्य से सरकार ने PF अकाउंट की शुरुआत की थी। कुछ समय पहले सरकार ने पैन कार्ड के नियमों में बड़ा बदलाव किया था और PAN 2.0 कैंपेन की शुरुआत की थी। अब सरकार PF से संबंधित नियमों में बदलाव कर प्रोविडेंट फंड की सुविधा को आसान और सुविधाजनक बनाने की तैयारी में है। नियमों में बदलाव कर उन्हें आसान और बेहतर बनाने के लिए भारत सरकार द्वारा EPFO 3.0 कैंपेन की शुरुआत की जाएगी। इस कैंपेन के तहत प्रस्तावित बदलावों को जून 2025 से लागू कर दिया जाएगा। PF से संबंधित नियमों में होने जा रहे ये बदलाव आपको भी प्रभावित करेंगे और इसीलिए आपको इस कैंपेन के तहत किये जाने वाले बदलावों के बारे में जान लेना चाहिए।
ATM से निकलेगा PF का पैसा
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार EPFO 3.0 के तहत किये जाने वाले बदलावों में सबसे बड़ा एक बदलाव यह भी है। नियमों में बदलाव होने के बाद आप ATM से ही PF खाते में मौजूद पैसे निकाल सकते हैं। अगले साल जून से EPFO के सदस्य कर्मचारियों को PF खाते के पैसे ATM से निकालने की सुविधा दी जाएगी। यह भी माना जा रहा है कि आप इस सुविधा की मदद से एक तय रकम जितना पैसा ही ATM से निकाल पाएंगे।
यह भी पढ़ें: Solar Car: जल्द लॉन्च होगी पहली इंडियन सोलर कार, भारत मोबिलिटी एक्सपो 2025 में आएगी नजर
कंट्रीब्यूशन भी बढ़ेगा
फिलहाल कर्मचारियों की बेसिक कमाई का 12% जितना हिस्सा PF अकाउंट में जमा किया जाता है। EPFO 3.0 के तहत कर्मचारियों के कंट्रीब्यूशन को 12% से बढ़ाया जा सकता है। फिलहाल इस 12% में से 8.67% हिस्सा EPS खाते में और 3.33% हिस्सा PF खाते में जमा होता है। सरकार EPS-95 के नियमों में बदलाव की तैयारी भी कर रही है जिसे बाद आप चाहें तो अपने पेंशन अकाउंट में ज्यादा पैसा जमा करवा सकते हैं जिसकी बदौलत रिटायरमेंट के बाद आपको ज्यादा पेंशन मिलेगी।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। यूटिलिटी (Utility-news News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
पवन कुमार मिश्रा Timesnowhindi.com के साथ फरवरी 2024 से बतौर सीनियर कॉपी एडिटर के रूप में जुड़े हैं। जन्म दिल्ली में हुआ और शिक्षा भी यहीं से पूरी की ह...और देखें
EPFO सदस्यों के लिए खुशखबरी, अब व्यक्तिगत जानकारी बदलना होगा और आसान, सरकार ने कर दिया ये बड़ा काम
सिर्फ बिल भरने से नहीं चलेगा काम, ऐसे इस्तेमाल करेंगे क्रेडिट कार्ड, तो नहीं घटेगा सिबिल स्कोर
दिल्ली में 8 लाख में मिल रहे DDA फ्लैट, किसे मिलेगा घर, कैसे होगा रजिस्ट्रेशन, जानें सबकुछ
Maha Kumbh 2025: इस राज्य के वरिष्ठ नागरिकों को मिली बड़ी सौगात, मुफ्त में जा सकेंगे महाकुंभ
हिट हुई पीएम इंटर्नशिप स्कीम, 81% भारतीय कंपनियों को आई पसंद, युवाओं को हुआ फायदा
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited