EPFO 3.0: ATM से निकल आएगा PF का पैसा, जून 2025 से होंगे ये बड़े बदलाव

कुछ समय पहले ही भारत सरकार ने PAN 2.0 योजना की शुरुआत की थी। अब कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (Employees Provident Fund ORganisation) भी बड़े बदलाव की तैयारी में है। नए बदलावों के तहत आप ATM से भी PF खाते में मौजूद अपने पैसे निकाल सकते हैं। सरकार ने इन बदलावों को EPFO 3.0 योजना का नाम दिया है और जून 2025 से नए नियमों को लागू किया जाएगा।

ATM से निकल आएगा PF का पैसा

EPFO 3.0: रिटायरमेंट के बाद कर्मचारियों का जीवन खुशहाल बना रहे इसी उद्देश्य से सरकार ने PF अकाउंट की शुरुआत की थी। कुछ समय पहले सरकार ने पैन कार्ड के नियमों में बड़ा बदलाव किया था और PAN 2.0 कैंपेन की शुरुआत की थी। अब सरकार PF से संबंधित नियमों में बदलाव कर प्रोविडेंट फंड की सुविधा को आसान और सुविधाजनक बनाने की तैयारी में है। नियमों में बदलाव कर उन्हें आसान और बेहतर बनाने के लिए भारत सरकार द्वारा EPFO 3.0 कैंपेन की शुरुआत की जाएगी। इस कैंपेन के तहत प्रस्तावित बदलावों को जून 2025 से लागू कर दिया जाएगा। PF से संबंधित नियमों में होने जा रहे ये बदलाव आपको भी प्रभावित करेंगे और इसीलिए आपको इस कैंपेन के तहत किये जाने वाले बदलावों के बारे में जान लेना चाहिए।

ATM से निकलेगा PF का पैसा

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार EPFO 3.0 के तहत किये जाने वाले बदलावों में सबसे बड़ा एक बदलाव यह भी है। नियमों में बदलाव होने के बाद आप ATM से ही PF खाते में मौजूद पैसे निकाल सकते हैं। अगले साल जून से EPFO के सदस्य कर्मचारियों को PF खाते के पैसे ATM से निकालने की सुविधा दी जाएगी। यह भी माना जा रहा है कि आप इस सुविधा की मदद से एक तय रकम जितना पैसा ही ATM से निकाल पाएंगे।

End Of Feed