Har Ghar Tiranga: पोस्ट ऑफिस से कैसे घर मंगाएं तिरंगा, जानें प्रोसेस और कितना लगेगा पैसा

Har Ghar Tiranga Campaign 3.0: भारत सरकार ने दो साल पहले सभी नागरिकों को अपने घरों में राष्ट्रीय ध्वज फहराने के लिए प्रोत्साहित करने के लिए यह अभियान शुरू किया था। घर तिरंगा अभियान 3.0 के तहत देश भर के डाकघरों में भारतीय राष्ट्रीय ध्वज की बिक्री की जा रही है।

Har Ghar Tiranga

Har Ghar Tiranga

Har Ghar Tiranga Campaign 3.0: भारत अपने 78वें स्वतंत्रता दिवस का जश्न मनाने की तैयारी कर रहा है। ऐसे में हर घर तिरंगा अभियान 3.0 के तहत देश भर के डाकघरों में भारतीय राष्ट्रीय ध्वज की बिक्री की जा रही है। भारत सरकार ने दो साल पहले सभी नागरिकों को अपने घरों में राष्ट्रीय ध्वज फहराने के लिए प्रोत्साहित करने के लिए यह अभियान शुरू किया था। झंडे 1 अगस्त से 13 अगस्त तक इंडिया पोस्ट की वेबसाइट पर उपलब्ध रहेंगे।

28 जुलाई 2024 को प्रधानमंत्री ने अपने हालिया मन की बात कार्यक्रम में लोगों को स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर घर पर तिरंगा फहराने और हर घर तिरंगा परंपरा को आगे बढ़ाने के लिए प्रोत्साहित किया, जिसमें पिछले दो वर्षों में लोगों की भागीदारी में बढ़ोतरी हुई है।

इंडिया पोस्ट से तिरंगा खरीदने की कीमत क्या है?

इंडिया पोस्ट की वेबसाइट के अनुसार, तिरंगा खरीदने की कीमत 25 रुपये है।

इंडिया पोस्ट की वेबसाइट पर तिरंगा कैसे खरीदें?
  • लिंक पर क्लिक करें और रजिस्टर करें या https://www.epostoffice.gov.in/ProductDetails/Guest_productDetails पर क्लिक करें।
  • क्रेडेंशियल का उपयोग करके लॉगिन करें।
  • ‘प्रोडक्ट्स’ के तहत ‘राष्ट्रीय ध्वज’ पर क्लिक करें और कार्ट में जोड़ें।
  • ‘बाय नाउ’ पर क्लिक करें, फिर से मोबाइल नंबर दर्ज करें और OTP वेरिफाई करें।
  • ‘भुगतान के लिए आगे बढ़ें’ पर क्लिक करें
  • पेमेंट मोड का उपयोग करके 25 रुपये का भुगतान करें।

पीएम मोदी ने बदली प्रोफाइल पिक्चर

प्रधानमंत्री मोदी ने अपने सोशल मीडिया एक्स पर कहा कि इस साल स्वतंत्रता दिवस के करीब आते ही, आइए हम फिर से हर घर तिरंगा को एक यादगार जन आंदोलन बनाएं। मैं अपनी प्रोफाइल पिक्चर बदल रहा हूं और मैं आप सभी से आग्रह करता हूँ कि आप भी ऐसा करके हमारे तिरंगे का जश्न मनाने में मेरा साथ दें। और हां अपनी सेल्फी harghartiranga वेबसाइट पर जरूर शेयर करें।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | यूटिलिटी (utility-news News) और बजट 2024 (Union Budget 2024) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

Rohit Ojha author

रोहित ओझा Timesnowhindi.com में बतौर सीनियर कॉरस्पॉडेंट सितंबर 2023 से काम कर रहे हैं। यहां पर वो बिजेनस और यूटिलिटी की खबरों पर काम करते हैं। मी...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited