Maha Kumbh 2025: इस राज्य के वरिष्ठ नागरिकों को मिली बड़ी सौगात, मुफ्त में जा सकेंगे महाकुंभ

महाकुंभ 2025 की शुरुआत हो चुकी है। अब तक महाकुंभ में 7 करोड़ से ज्यादा लोग स्नान कर चुके हैं। इसी बीच हरियाणा सरकार ने हाल ही में वरिष्ठ नागरिकों को बड़ी सौगात दी है। मुख्यमंत्री नायाब सिंह सैनी ने हाल ही में घोषणा कर बताया कि राज्य सरकार, हरियाणा में मौजूद वरिष्ठ नागरिकों को मुफ्त में महाकुंभ लेकर जायेगी।

इस राज्य के वरिष्ठ नागरिकों को मिली बड़ी सौगात, मुफ्त में जा सकेंगे महाकुंभ

Maha Kumbh 2025: उत्तर प्रदेश की संगम नगरी, प्रयागराज में महाकुंभ 2025 की शुरुआत हो चुकी है। 13 जनवरी 2025 से शुरू हुए महाकुंभ को 3 दिन भी नहीं हुए हैं और 7 करोड़ से ज्यादा लोग स्नान कर चुके हैं। धार्मिक रूप से महाकुंभ का महत्त्व बहुत ज्यादा है और इसीलिए करोड़ों लोग बढ़-चढ़कर महाकुंभ में स्नान करने पहुंच रहे हैं। इसी बीच हरियाणा सरकार ने राज्य में मौजूद वरिष्ठ नागरिकों एक जबरदस्त तोहफा दिया है। हरियाणा के मुख्यमंत्री ने जानकारी देते हुए बताया है कि अब राज्य में मौजूद 60 वर्ष से अधिक उम्र वाले सभी लोगों को मुफ्त में महाकुंभ ले जाया जाएगा।

मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना

हरियाणा सरकार की तरफ से मुख्यमंत्री तीर्थ योजना के तहत वरिष्ठ नागरिकों को महाकुंभ मेले में ले जाया जाएगा। हरियाणा सरकार को 100 दिन पूरे हो चुके हैं और सरकार की उपलब्धियों के लिए आयोजित की गई एक बैठक के दौरान ही मुख्यमंत्री ने इस बारे में जानकारी साझा की है। इस बारे में जानकारी देते हुए मुख्यमंत्री नायाब सिंह सैनी ने कहा ‘इस फैसले का मुख्य उद्देश्य बुजुर्गों को आध्यात्मिक मौके प्रदान करना और वरिष्ठ नागरिकों के कल्याण के प्रति सरकार के समपर्ण को दर्शाना है।’

End Of Feed