Alert: HDFC बैंक के ग्राहक ध्यान दें, नेट बैंकिंग और मोबाइल बैंकिंग की ये सेवाएं इस दिन रहेंगी बंद

HDFC Bank: बैंक की आधिकारिक वेबसाइट के अनुसार, एचडीएफसी बैंक नेटबैंकिंग और मोबाइल बैंकिंग ऐप पर उपलब्ध कई सेवाओं का इस्तेमाल ग्राहक नहीं कर सकेंगे। 9 और 16 जून को अपग्रेड विंडो के दौरान बैंक की कुछ चुनिंदा ऑनलाइन सर्विस उपलब्ध नहीं रहेंगी। किस सर्विस का इस्तेमाल ग्राहक नहीं कर पाएंगे, जान लीजिए।

HDFC Bank alert

HDFC Bank: प्राइवेट सेक्टर के बैंक एचडीएफसी बैंक के ग्राहकों के लिए बड़ी खबर है। 9 और 16 जून को अपग्रेड विंडो के दौरान बैंक की कुछ चुनिंदा ऑनलाइन सर्विस उपलब्ध नहीं रहेंगी। बैंक की आधिकारिक वेबसाइट के अनुसार, एचडीएफसी बैंक नेटबैंकिंग और मोबाइल बैंकिंग ऐप पर उपलब्ध कई सेवाओं का इस्तेमाल ग्राहक नहीं कर सकेंगे। अपग्रेड विंडो के लिए बैंक ने समय तय किया है। 9 जून 2024 को सुबह 3:30 बजे से 6:30 बजे तक और 16 जून को 3:30 बजे से 7:30 बजे तक कुछ सर्विस ग्राहकों के लिए उपलब्ध नहीं होंगी।

ये सेवाएं नहीं रहेंगी उपलब्ध

अपग्रेड विंडो के दौरान अकाउंट से जुड़ी सर्विस, डिपॉजिट, फंड ट्रांसफर (IMPS, NEFT, RTGS), बैंक डिटेल्स डाउनलोड, एक्सटर्नल/मर्चेंट पेमेंट सर्विस, इंस्टैंड अकाउंट ओपनिंग UPI पेमेंट जैसी सेवाएं 9 जून को तीन घंटे और 16 जून को 4 घंटे के लिए उपलब्ध नहीं रहेंगी।

पहले से तय मेनटेनेंस के तहत, एचडीएफसी बैंक के डेबिट, क्रेडिट और प्रीपेड कार्ड से लेन-देन 4 जून, 2024 को 12:30 AM से 2:30 AM तक और 6 जून को 12:30 AM से 2:30 AM तक उपलब्ध नहीं था। एचडीएफसी बैंक के एटीएम, पीओएस (स्टोर पर कार्ड स्वाइप मशीन), ऑनलाइन (भुगतान गेटवे पोर्टल) और नेटसेफ लेन-देन पर सभी डेबिट, क्रेडिट, प्रीपेड कार्ड सेवाएं अस्थायी रूप से अनुपलब्ध थीं।

End Of Feed