HDFC Bank Hike Loan: एचडीएफसी बैंक ने दिया ग्राहकों को झटका, महंगा हुआ लोन, लोगों का बढ़ेगा खर्च

HDFC Bank Hike Loan Rates: बैंक ने मार्जिनल कॉस्ट ऑफ फंड बेस्ड लेंडिंग रेट्स (MCLR) में 10 बेसिस प्वाइंट का इजाफा किया है। एचडीएफसी बैंक की वेबसाइट के अनुसार, नई दरें 8 जनवरी, 2023 से प्रभावी हैं। चडीएफसी बैंक से पहले कई और बैंकों ने भी अपने लोन महंगे कर दिए हैं।

एचडीएफसी बैंक

HDFC Bank Hike Loan Rates: देश के सबसे बड़े प्राइवेट बैंक एचडीएफसी ने चुनिंदा अवधि पर लोन की ब्याज दरों में इजाफा किया है। बैंक ने मार्जिनल कॉस्ट ऑफ फंड बेस्ड लेंडिंग रेट्स (MCLR) में 10 बेसिस प्वाइंट का इजाफा किया है। एचडीएफसी बैंक की वेबसाइट के अनुसार, नई दरें 8 जनवरी, 2023 से प्रभावी हैं। ब्याज दरों में बदलाव के बाद एचडीएफसी बैंक का MCLR 8.80 फीसदी से लेकर 9.30 फीसदी के बीच है। बैंक ने ओवरनाइट लोन के लिए MCLR को 8.70 फीसदी से बढ़ाकर 8.80 फीसदी कर दिया है।

कितना बढ़ा MCLR

एचडीएफसी बैंक का एक महीने का MCLR पांच बेसिस प्वाइंट बढ़कर 8.75 फीसदी से 8.80 फीसदी हो गया है। तीन महीने का MCLR 8.95 फीसदी से बढ़कर 9 फीसदी हो गया है। छह महीने के एमसीएलआर को बढ़ाकर 9.20 फीसदी कर दिया गया है। एक साल के लिए लोन बेस्ड MCLR को 9.20 फीसदी से बढ़ाकर 9.25 फीसदी कर दिया गया है। वहीं, बैंक ने 3 साल के लोन के लिए MCLR में किसी भी तरह का बदलाव नहीं किया है। यह 9.30 फीसदी पर बरकरार है।

कई और बैंकों ने भी महंगा किया लोन

एचडीएफसी बैंक से पहले कई और बैंकों ने भी अपने लोन महंगे कर दिए हैं। रिटेल लोन की दर में इजाफा करने वाले बैंकों में स्टेट बैंक ऑफ इंडिया, यूनियन बैंक ऑफ इंडिया और बैंक ऑफ बड़ौदा शामिल है। आम तौर पर लोन के रेट्स में इजाफा रेपो रेट में बढ़ोतरी के बाद देखने को मिलता है, लेकिन इस बार बैंकों ने रेपो रेट के स्थिर रहने के बावजूद यह इजाफा किया है। हालांकि, रिजर्व बैंक ने लंबे समय से रेपो रेट को 6.50 फीसदी की दर पर बरकरार रखा है।
End Of Feed