Loan Rates: HDFC बैंक ने इस टेन्योर के लिए लोन किया महंगा, जानें-कितना बढ़ा ब्याज

HDFC Bank Loan Rates: बैंक ने 3 महीने की अवधि के लिए लोन ब्याज दरों में 5 बेसिस पॉइंट्स (BPS) का इजाफा किया है। एचडीएफसी की वेबसाइट के अनुसार, एचडीएफसी बैंक एक एडजस्टेबल-रेट लोन प्रदान करता है जिसे फ्लोटिंग रेट लोन के साथ-साथ ट्रूफिक्स्ड लोन के रूप में भी जाना जाता है।

HDFC Bank Laon Rates

HDFC Bank Loan Rates: देश के सबसे बड़े प्राइवेट बैंक एचडीएफसी बैंक ने 7 सितंबर, 2024 को अपनी एक अवधि पर अपने मार्जिनल कॉस्ट ऑफ फंड्स-बेस्ड लेंडिंग रेट्स (MCLR) में बढ़ोतरी की है। बैंक ने 3 महीने की अवधि के लिए लोन ब्याज दरों में 5 बेसिस पॉइंट्स (BPS) का इजाफा किया है। एचडीएफसी बैंक की एमसीएलआर ब्याज दरें अब 9.10 फीसदी से 9.45 फीसदी के बीच होंगी। बैंक ने 3 महीने की अवधि के अलावा किसी भी लेंडिंग रेट्स में बदलाव नहीं किया है।

लोन के लिए ब्याज दर

ओवरनाइट लोन के लिए बैंक 9.10 फीसदी और एक महीने के लिए 9.15 फीसदी की दर से ब्याज वसूल रहा है। तीन महीने की अवधि के लिए बैंक ने 5 बीपीएस की बढ़ोतरी करके इसे 9.25 फीसदी से 9.30 फीसदी कर दिया है। छह महीने की एमसीएलआर 9.40 फीसदी है। एक साल की एमसीएलआर, जो कई कंज्यूमर लोन से जुड़ी है।

बदलाव के बाद दो साल और तीन साल की एमसीएलआर 9.45 फीसदी है। मार्जिनल कॉस्ट ऑफ फंड्स बेस्ड लेंडिंग रेट्स (MCLR) वह मिनिमम दर है, जो जिससे कम पर बैंक लोन ऑफर नहीं कर सकते हैं।

End of Article
Rohit Ojha author

रोहित ओझा Timesnowhindi.com में बतौर सीनियर कॉरस्पॉडेंट सितंबर 2023 से काम कर रहे हैं। यहां पर ...और देखें

Follow Us:
End Of Feed