HDFC बैंक ने लोन की ब्याज दर में किया बदलाव, जानें-कितना कम हुआ MCLR

HDFC Bank MCLR: बैंक की आधिकारिक वेबसाइट के अनुसार, मार्जिनल कॉस्ट ऑफ फंड्स बेस्ड लेंडिंग रेट्स (MCLR) में बदलाव किया गया है। बैंक ने 2 साल की अवधि पर लोन दर को 5 बेसिस प्वाइंट (BPS) घटाकर 9.35 फीसदी से 9.30 फीसदी कर दिया है।

HDFC Bank reduces interest rate
HDFC Bank MCLR: प्राइवेट सेक्टर के सबसे बड़े बैंक एचडीएफसी बैंक ने 7 जून, 2024 को लोन के ब्याज दर में बदलाव किया है। बैंक की आधिकारिक वेबसाइट के अनुसार, मार्जिनल कॉस्ट ऑफ फंड्स बेस्ड लेंडिंग रेट्स (MCLR) में बदलाव किया गया है। एचडीएफसी बैंक की बेंचमार्क फंड-आधारित उधार दरों की मार्जिनल कॉस्ट 8.95 फीसदी और 9.35 फीसदी के बीच है। बैंक ने 2 साल की अवधि पर लोन दर को 5 बेसिस प्वाइंट (BPS) घटाकर 9.35 फीसदी से 9.30 फीसदी कर दिया है। अन्य दरें में कई भी तरह का बदलाव नहीं हुआ है।

MCLR में कितना बदलाव

ओवरनाइट MCLR 8.95 फीसदी है। HDFC बैंक का एक महीने का MCLR अब 9 फीसदी है। तीन महीने का MCLR 9.15 फीसदी है। छह महीने का MCLR 9.30 फीसदी है और एक साल का MCLR, जो कई कंज्यूमर लोन से जुड़ा हुआ है वह 9.30 फीसदी है। बदलाव के बाद दो साल और तीन साल का MCLR 9.30 फीसदी है। ये दरें 7 जून, 2024 से प्रभावी हैं।

MCLR क्या होता है

मार्जिनल कॉस्ट ऑफ फंड्स बेस्ड लेंडिंग रेट्स (MCLR) वह न्यूनतम ब्याज दर है जिसपर बैंक लोन ऑफर करता है। यह लोन के लिए सबसे लो इंटरेस्ट निर्धारित करता है। इस दर से कम पर बैंक लोन नहीं दे सकता है।
End Of Feed