HDFC बैंक ने लोन की ब्याज दर में किया बदलाव, जानें-कितना कम हुआ MCLR
HDFC Bank MCLR: बैंक की आधिकारिक वेबसाइट के अनुसार, मार्जिनल कॉस्ट ऑफ फंड्स बेस्ड लेंडिंग रेट्स (MCLR) में बदलाव किया गया है। बैंक ने 2 साल की अवधि पर लोन दर को 5 बेसिस प्वाइंट (BPS) घटाकर 9.35 फीसदी से 9.30 फीसदी कर दिया है।
HDFC Bank reduces interest rate
HDFC Bank MCLR: प्राइवेट सेक्टर के सबसे बड़े बैंक एचडीएफसी बैंक ने 7 जून, 2024 को लोन के ब्याज दर में बदलाव किया है। बैंक की आधिकारिक वेबसाइट के अनुसार, मार्जिनल कॉस्ट ऑफ फंड्स बेस्ड लेंडिंग रेट्स (MCLR) में बदलाव किया गया है। एचडीएफसी बैंक की बेंचमार्क फंड-आधारित उधार दरों की मार्जिनल कॉस्ट 8.95 फीसदी और 9.35 फीसदी के बीच है। बैंक ने 2 साल की अवधि पर लोन दर को 5 बेसिस प्वाइंट (BPS) घटाकर 9.35 फीसदी से 9.30 फीसदी कर दिया है। अन्य दरें में कई भी तरह का बदलाव नहीं हुआ है।
MCLR में कितना बदलाव
ओवरनाइट MCLR 8.95 फीसदी है। HDFC बैंक का एक महीने का MCLR अब 9 फीसदी है। तीन महीने का MCLR 9.15 फीसदी है। छह महीने का MCLR 9.30 फीसदी है और एक साल का MCLR, जो कई कंज्यूमर लोन से जुड़ा हुआ है वह 9.30 फीसदी है। बदलाव के बाद दो साल और तीन साल का MCLR 9.30 फीसदी है। ये दरें 7 जून, 2024 से प्रभावी हैं।
MCLR क्या होता है
मार्जिनल कॉस्ट ऑफ फंड्स बेस्ड लेंडिंग रेट्स (MCLR) वह न्यूनतम ब्याज दर है जिसपर बैंक लोन ऑफर करता है। यह लोन के लिए सबसे लो इंटरेस्ट निर्धारित करता है। इस दर से कम पर बैंक लोन नहीं दे सकता है।
एडजस्टेबल रेट लोन
एचडीएफसी वेबसाइट के अनुसार, एचडीएफसी बैंक एडजस्टेबल रेट लोन ऑफर करता है, जिसे फ्लोटिंग रेट लोन के साथ-साथ ट्रूफिक्स्ड लोन के रूप में भी जाना जाता है। इसमें होम लोन पर ब्याज दर एक स्पेसिफिक टेन्योर (पूरे लोन अवधि के पहले दो साल) के लिए तय रहती है, जिसके बाद यह एक एडजस्टेबल रेट लोन में परिवर्तित हो जाता है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | यूटिलिटी (utility-news News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
End of Article
Rohit Ojha author
रोहित ओझा Timesnowhindi.com में बतौर सीनियर कॉरस्पॉडेंट सितंबर 2023 से काम कर रहे हैं। यहां पर ...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited