HDFC Bank ने अपने कर्मचारियों को दी बड़ी राहत, अब नहीं सर्व करना होगा 90 दिनों का नोटिस
HDFC Bank Notice Period: FY24 की तीसरी तिमाही में एचडीएफसी बैंक में कर्मचारियों की कुल संख्या 2 लाख का आंकड़ा पार कर 20,80,66 तक पहुंच गई। नोटिस पीरियड को 90 दिनों से घटाकर 30 दिन करने वाला एचडीएफसी दूसरा प्राइवेट बैंक है। इस संबध में कर्मचारियों को बता दिया गया है।
HDFC Bank Reduces Notice Period
HDFC Bank Notice Period: देश के सबसे बड़े प्राइवेट बैंक एचडीएफसी बैंक ने अपने कर्मचारियों को बड़ी राहत दी है। बैंक ने अपने कर्मचारियों के लिए नोटिस पीरियड 90 दिनों से घटाकर 30 दिन कर दिया है। बैंक को उम्मीद है कि इस बदलाव से फ्लेक्सिबिलिटी में सुधार होगा। नोटिस पीरियड को 90 दिनों से घटाकर 30 दिन करने वाला एचडीएफसी दूसरा प्राइवेट बैंक है। इससे पहले साल 2020 में आईसीआईसीआई बैंक ने नोटिस पीरियड को 90 दिन से कम करके 30 दिन किया था।
2 लाख के पार कर्मचारियों की संख्या
एचडीएफसी बैंक के एक सीनियर अधिकारी के हवाले से कहा गया है कि पॉलिसी में इस बदलाव का उद्देश्य कर्मचारियों के लिए अधिक फ्लेक्सिबिलिटी प्रदान करना है। सूत्रों के हवाले से रिपोर्ट में कहा गया है कि एचडीएफसी बैंक के कर्मचारियों को 6 मई को ईमेल द्वारा एचआर पॉलिसी में बदलाव की जानकारी दी गई थी। FY24 की तीसरी तिमाही में एचडीएफसी बैंक में कर्मचारियों की कुल संख्या 2 लाख का आंकड़ा पार कर 20,80,66 तक पहुंच गई।
स्टैंडअलोन नेट प्रॉफिट
FY24 की चौथी तिमाही में एचडीएफसी बैंक ने अपने स्टैंडअलोन नेट प्रॉफिट में 37.05 प्रतिशत की बढ़ोतरी के साथ 16,511.85 करोड़ रुपये की वृद्धि दर्ज की। बीएसई फाइलिंग के अनुसार, 31 मार्च, 2024 को समाप्त तिमाही के दौरान इसका नेट इंटरेस्ट इनकम 24.51 प्रतिशत बढ़कर 29,076.82 करोड़ रुपये हो गई, जो एक साल पहले 23,351.83 करोड़ रुपये थी।
डिविडेंड का ऐलान
पूरे वर्ष 2023-24 के लिए, इसका शुद्ध लाभ 60,810 करोड़ रुपये रहा, जो कि एक साल पहले की अवधि की तुलना में 37.9 प्रतिशत अधिक है। बैंक ने मुनाफे के साथ ही निवेशकों के लिए डिविडेंड का भी ऐलान किया। एचडीएफसी बैंक प्रति शेयर पर 19.50 रुपये का डिविडेंड जारी करेगा।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | यूटिलिटी (utility-news News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
रोहित ओझा Timesnowhindi.com में बतौर सीनियर कॉरस्पॉडेंट सितंबर 2023 से काम कर रहे हैं। यहां पर वो बिजेनस और यूटिलिटी की खबरों पर काम करते हैं। मी...और देखें
सिर्फ बिल भरने से नहीं चलेगा काम, ऐसे इस्तेमाल करेंगे क्रेडिट कार्ड, तो नहीं घटेगा सिबिल स्कोर
दिल्ली में 8 लाख में मिल रहे DDA फ्लैट, किसे मिलेगा घर, कैसे होगा रजिस्ट्रेशन, जानें सबकुछ
Maha Kumbh 2025: इस राज्य के वरिष्ठ नागरिकों को मिली बड़ी सौगात, मुफ्त में जा सकेंगे महाकुंभ
हिट हुई पीएम इंटर्नशिप स्कीम, 81% भारतीय कंपनियों को आई पसंद, युवाओं को हुआ फायदा
महिलाओं के लिए FD से बेहतर है ये योजना, इन्वेस्ट कर 2 साल में बन जायेंगी लखपति, करीब है डेडलाइन
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited