Alert: HDFC बैंक के ग्राहक ध्यान दें, अब इतने रुपये तक के UPI ट्रांजेक्शन पर नहीं आएगा SMS अलर्ट

HDFC Bank SMS Alert: ​बड़ी मात्रा में SMS अलर्ट भेजने की लागत बढ़ती जा रही है, तथा यूपीआई लेनदेन की बढ़ती संख्या को देखते हुए बैंक प्रतिदिन कुछ करोड़ रुपये खर्च कर रहे हैं। एचडीएफसी बैंक ने ग्राहकों को सलाह दी है कि वे सभी लेनदेन की सूचना प्राप्त करने के लिए अपने प्राथमिक ईमेल एड्रेस को अपडेट रखें।

HDFC Bank to stop SMS alerts

HDFC Bank to stop SMS alerts

HDFC Bank SMS Alert: देश के सबसे बड़े बैंक एचडीएफसी बैंक ने एक बड़े बदलाव का ऐलान किया है। बैंक ने 25 जून से 100 रुपये से कम के यूपीआई ट्रांजेक्शन के लिए SMS अलर्ट बंद कर देगा। इसका मतलब है कि ग्राहकों को अब 100 रुपये से अधिक के यूपीआई ट्रांजेक्शन का ही SMS अलर्ट मिलेगा। इसके अलावा 500 रुपये तक के क्रेडिट का भी नोटिफिकेशन नहीं मिलेगा। हालांकि, सभी ट्रांजेक्शन के लिए ईमेल अलर्ट भेजे जाते रहेंगे। यह बदलाव ग्राहकों की उस प्रतिक्रिया के बाद किया गया है जिसमें कहा गया था कि कम वैल्यू के लेन-देन के लिए अलर्ट अनावश्यक थे, खासकर तब जब UPI भुगतान ऐप भी नोटिफिकेशन भेजते हैं।

बैंक का बढ़ रहा खर्च

बड़ी मात्रा में SMS अलर्ट भेजने की लागत बढ़ती जा रही है, तथा यूपीआई लेनदेन की बढ़ती संख्या को देखते हुए बैंक प्रतिदिन कुछ करोड़ रुपये खर्च कर रहे हैं, जो औसतन प्रतिदिन लगभग 40 करोड़ रुपये है। एचडीएफसी बैंक ने ग्राहकों को सलाह दी है कि वे सभी लेनदेन की सूचना प्राप्त करने के लिए अपने प्राथमिक ईमेल एड्रेस को अपडेट रखें। यूपीआई लेनदेन का औसत मूल्य घट रहा है, जिससे लगातार छोटो ट्रांजेक्शन की संख्या में बढ़ोतरी हो रही है।

लगातार बढ़ रहा यूपीआई ट्रांजेक्शन

एनपीसीआई के अनुसार, 2023 में यूपीआई लेनदेन 100 बिलियन का आंकड़ा पार कर जाएगा, जो साल के अंत तक लगभग 118 बिलियन तक पहुंच जाएगा। बैंक 500 रुपये तक के लेनदेन के लिए यूपीआई लाइट को भी बढ़ावा दे रहे हैं। यह सुविधा ऐप के भीतर एक छोटी राशि अलग रखने की अनुमति देती है, जिससे सेकेंड फैक्टर ऑथेंटिकेशन की जरूरत के बिना तुरंत पेमेंट करना संभव है।

एचडीएफसी बैंक अलर्ट शुल्क

एचडीएफसी बैंक की वेबसाइट के अनुसार, एक जनवरी 2022 से ईमेल और एसएमएस के माध्यम से इंस्टाअलर्ट सेवाओं के लिए शुल्क में बदलाव किए हैं। यदि आप इंस्टाअलर्ट एसएमएस सेवा के लिए प्रति तिमाही 3 रुपये का भुगतान कर रहे थे, तो अब आपको प्रति एसएमएस केवल 20 पैसे + जीएसटी का भुगतान करना होगा।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | यूटिलिटी (utility-news News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

Rohit Ojha author

रोहित ओझा Timesnowhindi.com में बतौर सीनियर कॉरस्पॉडेंट सितंबर 2023 से काम कर रहे हैं। यहां पर वो बिजेनस और यूटिलिटी की खबरों पर काम करते हैं। मी...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited