SMS Alert: HDFC बैंक अब नहीं भेजेगा ऐसे SMS, लगातार बढ़ रही थी लागत

HDFC Bank SMS Alert: एनपीसीआई के अनुसार, 2023 में यूपीआई लेनदेन 100 बिलियन का आंकड़ा पार कर जाएगा। यूपीआई लेनदेन की बढ़ती संख्या को देखते हुए बैंक प्रतिदिन कुछ करोड़ रुपये खर्च कर रहे हैं, जो औसतन प्रतिदिन लगभग 40 करोड़ रुपये है। पेमेंट ऐप भी ट्रांजेक्शन का नोटिफिकेशन भेजते हैं।

HDFC Bank To Stop SMS Alerts
मुख्य बातें
  • बड़ी संख्या में SMS अलर्ट भेजने की लागत बढ़ती जा रही है।
  • UPI पेमेंट ऐप भी ट्रांजेक्शन का नोटिफिकेशन भेजते हैं।
  • लगातार छोटे ट्रांजेक्शन की संख्या में बढ़ोतरी हो रही है।

HDFC Bank SMS Alert: देश के सबसे बड़े बैंक एचडीएफसी बैंक ने मैसेज से जुड़े बदलाव को लागू कर दिया है। बैंक ने 25 जून से 100 रुपये से कम के यूपीआई ट्रांजेक्शन पर SMS अलर्ट देना बंद कर दिया है। मतलब यह कि ग्राहकों को अब 100 रुपये से अधिक के यूपीआई ट्रांजेक्शन पर ही SMS अलर्ट मिलेगा। इसके अलावा 500 रुपये तक के क्रेडिट का भी नोटिफिकेशन नहीं मिलेगा। हालांकि, सभी ट्रांजेक्शन के लिए ईमेल अलर्ट बैंक अपने ग्राहकों को भेजता रहेगा।

दरअसल, बैंक ने इस बदलाव को इसलिए लागू किया है, क्योंकि ग्राहकों की एक प्रतिक्रिया में कहा गया था कि कम वैल्यू के लेन-देन के लिए अलर्ट अनावश्यक थे, खासकर तब जब UPI पेमेंट ऐप भी नोटिफिकेशन भेजते हैं।

SMS का खर्च बढ़ रहा

बड़ी संख्या में SMS अलर्ट भेजने की लागत बढ़ती जा रही है। साथ ही यूपीआई लेनदेन की बढ़ती संख्या को देखते हुए बैंक प्रतिदिन कुछ करोड़ रुपये खर्च कर रहे हैं, जो औसतन प्रतिदिन लगभग 40 करोड़ रुपये है। एचडीएफसी बैंक ने ग्राहकों को सलाह दी है कि वे सभी लेनदेन की सूचना प्राप्त करने के लिए अपने प्राथमिक ईमेल एड्रेस को अपडेट रखें। यूपीआई लेनदेन का औसत मूल्य घट रहा है, जिससे लगातार छोटे ट्रांजेक्शन की संख्या में बढ़ोतरी हो रही है।

End Of Feed