HDFC Credit Card: HDFC का क्रेडिट कार्ड करते हैं इस्तेमाल, 1 अक्टूबर से बदलने जा रहे हैं ये नियम

क्या आप भी HDFC बैंक का क्रेडिट कार्ड इस्तेमाल करते हैं? अगर हां, तो यह खबर आपक एली बहुत ही काम की साबित हो सकती है। 1 अक्टूबर 2024 से HDFC बैंक अपने क्रेडिट कार्ड के नियमों में जरूरी बदलाव करने जा रहा है। आइये जानते हैं कि HDFC क्रेडिट कार्ड के नियमों में क्या कुछ बदलाव देखने को मिलेंगे।

HDFC का क्रेडिट कार्ड करते हैं इस्तेमाल, 1 अक्टूबर से बदलने जा रहे हैं ये नियम

HDFC Credit Card: HDFC देश का सबसे बड़ा प्राइवेट बैंक है और HDFC का क्रेडिट कार्ड लोगों के बीच काफी पॉपुलर भी है। क्या आप भी HDFC का क्रेडिट कार्ड इस्तेमाल करते हैं? अगर हां तो यह खबर आपके लिए बहुत ही काम की साबित हो सकती है। 1 अक्टूबर 2024 से बैंक क्रेडिट कार्ड के नियमों कुछ बड़े बदलाव करने जा रहा है। HDFC के चुनिंदा क्रेडिट कार्ड के लॉयल्टी प्रोग्राम में कुछ जरूरी बदलाव किये गए हैं और इन्हें 1 अक्टूबर 2024 से लागू किया जाएगा। HDFC क्रेडिट कार्ड इस्तेमाल करने वाले सभी कस्टमर्स को बैंक की तरफ इस संबंध में मेल भेजकर सूचना भी दी गई है।

क्या कुछ बदलेगा?
नए नियमों के तहत अगर कस्टमर ‘स्मार्टबाय’ (Smartbuy) प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल कर कोई भी एप्पल प्रोडक्ट खरीदते हैं तो अब वह 3 महीने में एक बार ही इस प्रोडक्ट की खरीद के बदले रिवॉर्ड प्राप्त कर सकते हैं। साथ ही 1 अक्टूबर 2024 से अब तनिष्क से शॉपिंग करने पर भी आप तिमाही के आधार पर एक बार ही रिवॉर्ड पॉइंट प्राप्त कर सकते हैं। ध्यान रहे ये बदलाव केवल HDFC बैंक के इन्फिनिया और इन्फिनिया मेटल क्रेडिट कार्ड पर ही लागू होंगे।
End Of Feed