Banks New Loan Rates: जुलाई में देश के इन पांच बैंकों ने लोन की दर में किया बदलाव, चेक कर लीजिए इंटरेस्ट रेट

Banks New Loan Rates: बैंकों ने अपनी मार्जिनल कॉस्ट लेंडिंग रेट्स (MCLR) में इजाफा किया है। MCLR वह न्यूनतम उधार दर है, जिससे कम पर बैंक लोन नहीं दे सकते हैं। यस बैंक की वेबसाइट के अनुसार, नई दरें 1 जुलाई, 2024 से लागू हैं। बड़े बैंक किस दर पर लोन उपलब्ध करा रहे हैं, जान लीजिए।

(तस्वीर-Canva)

Banks New Loan Rates: हाल के दिनों में देश के कई प्राइवेट और पब्लिक सेक्टर के बैंकों ने अपना लोन महंगा कर दिया। बैंकों ने अपनी मार्जिनल कॉस्ट लेंडिंग रेट्स (MCLR) में इजाफा किया है। MCLR वह न्यूनतम उधार दर है, जिससे कम पर बैंक लोन नहीं दे सकते हैं। MCLR में इजाफे से लगभग हर तरह के लोन महंगे हो जाते हैं। इससे लोन की ईएमआई भी बढ़ जाती है। इस समय देश के बड़े बैंक किस दर पर लोन उपलब्ध करा रहे हैं, आइए रेटस् जान लेते हैं।

एचडीएफसी बैंक

देश के सबसे बड़े प्राइवेट बैंक एचडीएफसी बैंक ने ओवरनाइट अवधि के लिए लोन दर में 10 बीपीएस की कटौती की है, जो 8.95% से घटकर 9.05% हो गई है। हालांकि, एक महीने के लिए यह 9 फीसदी से बढ़कर 9.10 फीसदी हो गई है, यानी 10 बीपीएस की वृद्धि हुई है। तीन महीने की अवधि के लिए बैंक ने 5 बीपीएस का इजाफा किया है, इससे दर 9.15 फीसदी से 9.20 फीसदी हो गई है। छह महीने की MCLR को 9.30 फीसदी से बढ़ाकर 9.35 फीसदी कर दिया गया है। एक साल के लिए MCLR 9.30 फीसदी से बढ़कर 9.40 फीसदी हो गई है। बदलाव के बाद दो साल और तीन साल की MCLR को बढ़ाकर 9.40 फीसदी कर दिया गया है। ये दरें 8 जुलाई, 2024 से प्रभावी हैं।

यस बैंक

यस बैंक की वेबसाइट के अनुसार, नई दरें 1 जुलाई, 2024 से लागू हैं। ओवरनाइट दर 9.10 फीसदी है। एक महीने के लिए MCLR आधारित उधार दर 9.45 फीसदी है। तीन महीने की दर 10.10 फीसदी है। छह महीने की दर 10.35 फीसदी है। एक साल की दर 10.50 फीसदी है।

End Of Feed