होमलाइव टीवीcitiesशहर फोटोजअगली
खबर

फायदेमंद है हेल्थ इंश्योरेंस पॉलिसी, मगर इन 8 बीमारियों और ट्रीटमेंट पर नहीं मिलेगा 1 रु का भी कवर

Health Insurance Policy: फाइनेंशियल प्लानिंग में बीमा अहम है। इससे आप मेडिकल इमरजेंसी के खर्चों से बच सकते हैं। मगर कुछ ऐसी बीमारियां और इलाज हैं, जो हेल्थ इंश्योरेंस पॉलिसी कवर नहीं करतीं।

Health Insurance PolicyHealth Insurance PolicyHealth Insurance Policy

फायदेमंद है हेल्थ इंश्योरेंस पॉलिसी

मुख्य बातें
  • जरूरी है मेडिकल इंश्योरेंस
  • पर 8 तरह के ट्रीटमेंट पर नहीं मिलता कवर
  • आनुवंशिक समस्या या जन्मजात रोग पर नहीं मिलेगा कवर

Health Insurance Policy: फाइनेंशियल प्लानिंग में बीमा पॉलिसी (Insurance Policy) को बहुत अहम माना जाता है। क्योंकि इससे आप मेडिकल इमरजेंसी के खर्चों से बच सकते हैं। मगर कुछ ऐसी बीमारियां और इलाज हैं, जो हेल्थ इंश्योरेंस पॉलिसी (Health Insurance Policy) कवर नहीं करतीं। यहां हम आपको इनकी डिटेल देंगे।

ये ट्रीटमेंट नहीं होते कवर

लिपोसक्शन, बोटोक्स और अन्य कम्पेयरेबल ट्रीटमेंट स्वास्थ्य बीमा पॉलिसियों में कवर नहीं किए जाते हैं। दरअसल इन्हें जीवन के लिए खतरा या डेंजरस प्रोसीजर नहीं माना जाता है।

अल्कोहल और ड्रग

मादक चीजों के सेवन के कारण होने वाली स्वास्थ्य संबंधी समस्याएं हेल्थ इंश्योरेंस में कवर नहीं होतीं। शराब और अन्य किसी नशीले पदार्थ का सेवन स्वैच्छिक है, इसलिए चिकित्सा बीमा योजनाएं ऐसे क्लेम को शामिल न करें ऐसा हो सकता।

End Of Feed